MP News Live Update: इंदौर में 3 करोड़ रुपये का सोना जब्त! बैतूल में पिकअप पलटने से 16 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2197148

MP News Live Update: इंदौर में 3 करोड़ रुपये का सोना जब्त! बैतूल में पिकअप पलटने से 16 घायल

MP News Live Update 10 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: इंदौर में 3 करोड़ रुपये का सोना जब्त! बैतूल में पिकअप पलटने से 16 घायल
LIVE Blog

MP News Live Update 10 April 2024: आज 8 अप्रैल, बुधवार है. आज एमपी के सीएम मोहन यादव कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में रहे तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एमपी के मंडला में चुनावी सभा को संबोधित किया. ग्वालियर एफडीए ने जहां भिंड से 12.5 लाख रुपये का मावा जब्त किया, वहीं इंदौर डीआरआई ने एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया. बैतूल में पिकअप पलटने से 16 यात्री घायल. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

10 April 2024
21:23 PM

Chhattisgarh News
-तीन नक्सलियों ने आज कांकेर पुलिस के सामने किया आत्म समर्पण
-तीनों नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था तो वहीं बाकी दोनों नक्सली पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था
-तीनों नक्सली धन्नू पददा , रायसूराम नरुटी, दुबा कोरेटी 2009 ने नक्सली संगठन में जुड़ गए थे 

20:50 PM

Sagar News
-एमपी में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. अब एक एक कर नेता और कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं
-सागर जिले के सुरखी से विधायक रही पारूल साहू केशरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

 

19:45 PM

Bhopal News
-सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर नही उड़ सका खराब मौसम के चलते
- सीएम डॉक्टर मोहन यादव की हवाई यात्रा बाधित
- खराब मौसम के चलते सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का भोपाल दौरा निरस्त
- भोपाल जबलपुर छिंदवाड़ा बारिश तूफान के चलते नही उड़ सका हेलीकॉप्टर

 

19:27 PM

Gwalior News
-ग्वालियर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग साढे़ बारह लाख रुपए कीमत का मावा जप्त किया है.
-यह मावा भिंड से आया था यह एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन में इसे परिवहन किया जा रहा था
- मुखबिर की सूचना पर इस मावे को पकड़ा गया है 

18:45 PM

Indore News
इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया 5 किलो सोना
सोने की कीमत करीब 3 करोड रुपए
अंतर वस्त्र में और जूते के सोल में छुपा कर इंदौर ला रहा था सोना
चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर युवक कि की चेकिंग और हुआ खुलासा
शरजहा से इंदौर ला रहा था सोना
इंदौर डी आर आई की बड़ी कार्रवाई
सोने का पेस्ट बनाकर जूते के सोल और मोजे के रूप में भी रखा था सोना
साथ ही अंडरगारमेंट्स में भी पहन रखा था सोना
आरोपी मूलत: गुजरात का रहने वाला

 

18:05 PM

Betul News
बैतूल में पिकअप वाहन पलटने से 16 यात्री हुए घायल
सगाई के कार्यक्रम में जा रहा पिकअप वाहन पलटा
घटना में 16 यात्री हुए घायल
घायलों को 108 और निजी वाहनों से पंहुचाया गया अस्पताल
आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए हैं घायल
पिकअप वाहन चालक की गलती से हुई घटना
पिकअप वाहन तेज गति होने से अनियंत्रित होकर पलटा
बीसखान गांव से पांढुरना जा रहे थे यात्री
घटना मुलताई थाना क्षेत्र के सर्रई गांव के पास हुई
पुलिस घटना की जांच कर रही है

 

17:32 PM

Chhindwara News
-छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विकासखंड क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया गया पंडाल तेज बारिश और हवा में डह गया
-अमरवाड़ा के अहरवाड़ा में यह दूसरी बार कार्यक्रम रद्द होने की संभावना बन गई है
 -3:00 बजे के बाद से ही हुई तेज बारिश और हवा के कारण पूरा सभा स्थल खराब हो गया और पंडाल उड़ गया है।

 

16:50 PM

Chhattisgarh News
लोकसभा चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बृजमोहन अग्रवाल ने मोबाइल नम्बर 9238727200 किया जारी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुझाव देने के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

 

16:19 PM

Bhopal Weather News
राजधानी भोपाल में बदला मौसम का मिजाज
भोपाल में तेज हवाओं के साथ घनघोर बारिश
भोपाल के कुछ इलाको में ओले भी गिरे
भोपाल में छाया घना कोहरा,चली तेज आंधी
मौसम विभाग में पहले ही दी थी तेज आंधी बारिश की चेतावनी

 

16:10 PM

Bhopal News
-पूर्व SDM निशा बांगरे का राजनीति से मोह भंग
-सरकारी नौकरी में वापस आने के लिए निशा बांगरे ने दिया आवेदन

 

15:27 PM

Love Jihad In Indore
-इंदौर से ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है
-यहां एक हिंदू महिला ने उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसका पति उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है
-जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

 

14:11 PM

Dantewada News 
दंतेवाडा के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमारगुड़ा के पास IED ब्लास्ट.
कमारगुड़ा पुलिया नम्बर दो के पास हुआ IED ब्लास्ट.
नक्सलियों ने पुल में लगा रखा था IED.
अरनपुर से जगरगुंडा तक चल रहा है रोड निर्माण कार्य.
रोड निर्माण में लगे हाइवा ड्राइवर आया IED की चपेट में

13:42 PM

Raipur News

राजधानी रायपुर में चोरों का आतंक. 
पगारिया कॉम्प्लेक्स के पीछे एक दर्जन दुकानों का टूटा ताला
चोर नगदी समेत कई समान किए साफ
चोरों के आतंक से दुकानदारों में आक्रोश

12:55 PM

Bhopal News
भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई.
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी.
दो महिला तस्करों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार.
विशाखापट्टनम से तस्करी कर गांजा लेकर भोपाल आ रही थी दो महिला तस्कर.
आरोपियों के कब्जे से 16.502 कि.ग्रा गांजा किया जब्त. 
3 लाख 30 हजार बताई जा रही कीमत.

12:43 PM

CM Vishnu Deo Sai

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मध्यप्रदेश के लिए रवाना. 
मध्यप्रदेश में सभा को करेंगे संबोधित. 
मध्यप्रदेश के सलवा में सभा में शामिल होंगे सीएम साय. 
बम्हनी और गोपालपुर में भी विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित.

12:17 PM

Durg News
केडिया डिस्टलरी में जांच करने पहुंचे तहसीलदार.
प्लांट के अंदर चलने वाली बसों की करेंगे जांच.
तहसीलदार के साथ 6 अधिकारियों की टीम है मौजूद,
केडिया डिस्टलरी ने मृतकों को 10 लाख के मुआवजे और परिजन को नौकरी की घोषणा की.
शराब की बोटलिंग का प्लांट है केडिया डिस्टलरी. 

11:42 AM

Bhopal News

मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एमपी कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता. 
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई नेता हैं मौजूद. 

11:29 AM

Gwalior News
मालवा एक्सप्रेस से दो माह के बच्चे का हुआ अपहरण. 
माता वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस लौट रहे थे दंपति.
डबरा रेलवे स्टेशन पर नींद खुलने पर गायब मिला बच्चा. 
छतरपुर के रहने वाले हैं दंपति. 
ग्वालियर GRP ने अपहरण का मामला दर्ज कर शुरू की बच्चे की तलाश. 

11:13 AM

Raipur News
सीएम विष्णु देव साय पहुंचे रायपुर एम्स. 
कुम्हारी हादसे में घायलों का जानेंगे हाल- चाल.

 

10:51 AM

Bijapur News
माओवादियों के लगाए IED की चपेट में आकर दो जवान हुए जख्मी. 
एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे जवान. 
प्रेशर IED की चपेट में आने से STF के जवान हुए जख्मी. 
खतरे से बाहर हैं घायल दोनों जवान.
घायलों को लेकर कैंप पहुंचने वाले हैं जवान. 
गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों का मामला. 
SP जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि.

09:56 AM

CM Vishnu Deo Sai in MP
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मध्यप्रदेश दौरा.
सीएम साय सुबह 11.5 बजे रायपुर से होंगे रवाना.
मध्यप्रदेश के मंडला जिले के सलवा में दोपहर 12.05 करेंगे सभा को संबोधित.
दोपहर 1.30 बजे डिंडोरी जिले के बम्हनी फिर दोपहर 3.25 को गोपालपुर में करेंगे सभाएं.

09:30 AM

Mahakal Ujjain News
महाकाल उज्जैन मंदिर गर्भगृह हादसा. 
आग्निकांड में घायल हाकाल मंदिर के सेवक सत्यनारायण सोनी की हुई मौत. 
 सत्यनारायण सोनी ने मुंबई में ली अंतिम सांस

09:19 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में युवक की हत्या. 
उरला राजेंद्र नगर इलाके में युवक की हत्या. 
मृतक की पहचान विजय यादव 18 साल के रूप में हुई. 
सिर में गहरी चोट के हैं निशान
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस 

 

08:58 AM

Burhanpur News
बुरहानपुर में चलती ट्रक में लगी आग 
आग लगने से मची अफरा- तफरी 
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
केले से भरा हुआ था ट्रक 

08:36 AM

Bhopal News
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया पर FIR दर्ज.
मंत्री नागर सिंह चौहान के खिलाफ विवादित बयान को लेकर मामला दर्ज.
अलीराजपुर थाना में धारा 188 के तहत मामला दर्ज.
7 अप्रैल को पब्लिक मीटिंग में विक्रांत भूरिया ने दिया था बयान.

08:04 AM

Bhopal News, BJP
बीजेपी के दिग्गज संभालेंगे आज चुनाव प्रचार की कमान.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन, छिंदवाडा और नरसिंहपुर में करेंगे प्रचार.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी में करेंगे प्रचार.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंडला और डिंडौरी के दौरे पर.
लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह का सीहोर दौरा.
लोकसभा सह प्रभारी सतीश उपाध्याय शहडोल में करेंगे प्रचार.
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में करेंगे प्रचार.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा में.
पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा राजगढ़ लोकसभा के दौरे पर.

 

07:45 AM

Bhopal News
बीजेपी का मिशन 29,
एमपी में पीएम मोदी के बैक टू बैक दौरे.
प्रधानमंत्री मोदी का 14 को पिपरिया और 20 को सागर दौरा प्रस्तावित

07:32 AM

CM Mohan Yadav in Chhindwara 
छिंदवाड़ा आज फिर डेरा डालेंगे सीएम मोहन यादव.
छिंदवाड़ा में 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे सीएम. 
छिंदवाड़ा,जुन्नारदेव, परासिया,अहीरवाड़ा, में चुनावी जनसभाएं करेंगे सीएम. 

07:14 AM

Raipur News
राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल का धुंआधार प्रचार जारी. 
छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट बना हुआ है राजनांदगांव का सीट. 
आज कबीरधाम ज़िले के दौरे पर रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. 
सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक करेंगे प्रचार. 
नॉनस्टॉप 17 गांवों का दौरा करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री. 

 

07:13 AM

इन्होंने गंवाई जान
छत्तीसगढ़ बस हादसे में कौशिल्या बाई निषाद उर्फ सत्या उम्र 50 वर्ष रामनगर कुम्हारी,  राजू राम ठाकुर, त्रिभुवन पांडे, मनोज ध्रुव , मिंकू भाई पटेल, कृष्णा, पता कैनाल रोड खुर्सीपार, रामविहारी यादव, शास्त्रीय नगर भिलाई, कमलेश देशलहर सेक्टर - 4 भिलाई, परमानंद तिवारी चरोदा भिलाई, पुष्पा देवी पटेल उम्र 50 वर्ष, ख़ुर्शीपार, शांतिबाई देवांगन, सत्यनिशा' पति अभय उम्र 45 साल रामनगर कुम्हारी, अमित सिरहा दिता भुवनलाल सिन्हा शंकर नगर डाई, गुरमित सिंह (ड्राईवर) जबकि एक अज्ञात लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 

07:12 AM

Chhattisgarh bus accident

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा सड़क हादसा. 
खाईं में गिरने से गई 15 लोगों की जान, 
हादसे में कई लोग हैं गंभीर रूप से घायल 

Trending news