Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता, जिनके हर किरदार ने दर्शकों को बांध लिया, इरफान आप हमेशा याद आएंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1672965

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता, जिनके हर किरदार ने दर्शकों को बांध लिया, इरफान आप हमेशा याद आएंगे

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आज तीसरी डेथ एनिवर्सिरी है. इरफान महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए, लेकिन उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिल में उनको जिंदा रखे हुए हैं. हर एक किरदार से अपनी छाप छोड़ने वाले इरफान खान हमेशा बहुत याद आएंगे.

Irrfan Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता, जिनके हर किरदार ने दर्शकों को बांध लिया, इरफान आप हमेशा याद आएंगे

Irrfan Khan Third Death Anniversary: तीन साल पहले आज की ही तारीख यानी साल 2020 और 29 अप्रैल का दिन. बॉलीवुड की वो आंखों हमेशा के लिए बंद हो गईं, जो जुबान से ज्यादा कितना कुछ कह जाती थीं. इमोशन चेहरे पर तो झलकते थे, लेकिन आंखें भी कितना कुछ कहती थीं. बी-टाउन के दिग्गज अभिनेता इरफान खान हम सबको छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर था, जिससे लड़ते हुए उन्होंने जिंदगी जी और 54 साल की उम्र में वह हार गए. भले ही आज इरफान न हों, लेकिन उनके किरदार हमेशा दिलों में रहेंगे. 

ड्रामा से की शुरुआत 
इरफान ने अपने करियर की शुरुआत ड्रामा से की. इसके बाद घर में झूठ बोलकर NSD में एडमिशन लिया. शुरुआत में तो किसी को भी नहीं लगता था कि इरफान कभी एक्टर बनेंगे भी, लेकिन जब उनकी एक्टिंग पर लोगों की नजर पड़ी तो सब उनके मुरीद हो गए. 

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने फिर मांगी माफी, जानें अब से पहले किन-किन विवादित बयानों पर जताया खेद

30 साल का है फिल्मी करियर
इरफान का फिल्मी करियर का सफर 30 साल का है. इन 30 सालों में उन्होंने 69 फिल्में कीं. इनमें बॉलीवुड समेत कुछ फिल्में हॉलीवुड की हैं. उनके काम को हमेशा पसंद किया गया और इसके लिए उन्हें पद्माश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. 

इरफान खान के 10  शानदार किरदार
यूं तो इरफान खान के करियर के सभी किरदार शानदार रहे, लेकिन उनके कुछ किरदारों ने ऐसी छाप छोड़ी, जिन्हें कभी कोई नहीं भुला सकेगा. इनमें ये किरदार शामिल हैं-
- मकबूल- ये फिल्म शेक्सपियर के फेमस ड्रामा मैकबेथ पर आधारित थी.
- द लंच बॉक्स- इस फिल्म को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी काफी पंसंद किया गया.
- पान सिंह तोमर- बीहड़ के डैकत का किरदार निभाकर इरफान ने अपने फैंस के दिल में अलग ही जगह बना ली.
- हासिल- इस फिल्म में इरफान के निगेटिव रोल को बहुत पसंद किया गया.
- द नेमसेक- यह मूवी झुंपा लाहिड़ी की फेमस नॉवेल 'द नेमसेक' पर आधारित थी, जिसने इरफान को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई.
- लाइफ ऑफ पाई- इस हॉलीवुड फिल्म में इरफान ने लीड रोल प्ले किया था.
- हिंदी मीडियम- इस फिल्म में इरफान के किरदार को हर जनरेशन के दर्शक ने बहुत पसंद किया.
- तलवार- यह एक डबल मर्डर क्राइम थ्रिलर मूवी है.
- अंग्रेजी मीडियम- यह इरफान खान के करियर की आखिरी मूवी थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी.

Trending news