Daily News Brief: नैनीताल में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू अभियान जारी, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर
Advertisement
trendingNow11905133

Daily News Brief: नैनीताल में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू अभियान जारी, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर

Breaking News 8 October: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. हर अपडेट यहां जानिए.

Daily News Brief: नैनीताल में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू अभियान जारी, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर
LIVE Blog

Israel Hamas War Live Update: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच रॉकेटों की फायरिंग लगातार जारी है. एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ रॉकेट बरसाए जा रहे हैं. इजरायल हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है तो हमास लगातार इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है. आपको बता दें कि इस युद्ध को शुरू हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब भी इजरायल और हमास के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. इजरायल की सेना का कहना है कि हालात अभी भी काबू में नहीं हैं और वो हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं. बड़ी खबर है कि इजरायल में मृतकों की संख्या अब तीन सौ के पार पहुंच चुकी है. वहीं, घायलों की गिनती 1600 तक पहुंच गई है. बता फिलिस्तीन की करें तो यहां अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1700 लोग घायल हुए हैं. शनिवार से इजरायल और हमास के बीच जो जंग चल रही है वो अब भी थमी नहीं है. हमास के 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' के जवाब ने इजरायल का 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' जारी है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

08 October 2023
21:57 PM

दलाई लामा एम्स में भर्ती

तिब्बती आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा रविवार शाम एम्स में भर्ती हुए. सूत्रों ने बताया कि उन्हें कार्डियो न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

21:41 PM

नैनीताल में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी

नैनीताल में सवारियों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर सामने आई है. बस में 25 से 30 लोग के सवार होने की जानकारी मिली है. रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल की तरफ रवाना. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी गयी.

19:16 PM

10 नेपाली छात्रों की मौत

इजरायल पर हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है. यह जानकारी नेपाल ने दी है. हमास ने नेपाल के कुछ छात्रों को बंधक बनाया हुआ था. नेपाल के अलावा दो थाई नागरिक भी मारे जा चुके हैं.

19:10 PM

इजरायली पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग

हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा और हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया है. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हाई लेवल मीटिंग की है. 

15:03 PM

नुसरत भरूचा भारत लौटीं

हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग में एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी फंस गई थीं. लेकिन वह सुरक्षित मुंबई लौट आई हैं. 

14:24 PM

इजरायल का जबरदस्त पलटवार

इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया है. इजरायली सेना ने हमास के 400 लड़ाकों को मौत के घाट उतारने का दावा किया है.

14:00 PM

Israel Hamas War Update: हिजबुल्ला के ठिकानों पर ड्रोन से हमला

13:31 PM

Israel Hamas Conflict Update: समुद्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हमास के आतंकी

13:00 PM

Israel Hamas War Update: गाजी पट्टी में घुसे लड़ाकू विमानों बरपाया कहर

12:33 PM

Israel Hamas War Update: गाजी पट्टी में घुसे लड़ाकू विमानों बरपाया कहर

12:05 PM

लेबनान में इजरायल का हमला

गाजा के बाद लेबनान में इजरायल ने हमला किया है. इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को ड्रोन से निशाना बनाया है.

11:34 AM

Israel Hamas War Update: हमास ने इजरायली सेना तीन अफसरों को मारा

11:09 AM

हमले में मारे गए इजरायली सेना के 3 अफसर

हमास के हमले में इजरायल को बड़ी चोट लगी है. हमले में सेना के 3 बड़े अफसर मारे गए हैं. इसके साथ ही 30 नागरिकों की भी मौत हो गई है.

10:34 AM

Nushrat Bharucha In Israel: नुसरत जल्द ही इज़राइल से लौटेंगी भारत!Film Festival में होने गई थीं शामिल

10:04 AM

हमास पर इजरायली सेना के हमले तेज

हमास पर इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. इजरायल ने हमास के 10 आतंकियों को मारने का दावा किया है.

09:45 AM

Israel Hamas Conflict Update: लगातार बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा, अब तक 300 की मौत, 1600 घायल

09:25 AM

इजरायल के राजदूत का बयान

सयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने कहा कि हमास ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया. हमले में 300 लोगों की मौत हुई है और 1500 लोग घायल हैं.

09:00 AM

Israel Attack Hamas: इसराइल की एयरफोर्स का पलटवार! हमास के ठिकानों पर बमबारी | BREAKING NEWS

08:30 AM

Israel Attack On Gaza: गाज़ा में रातभर Rocket से हमला, हमास के ठिकानों इज़राइल ने चलाया बुलडोज़र

08:14 AM

इजरायल का जबरदस्त पलटवार

इजरायली सेना हमास के हमलों के बाद जबरदस्त पलटवार कर रही है. गाजा पट्टी में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया है. कई जगह बम बरसाए गए हैं.

08:00 AM

India on Israel Hamas War: हमास-इज़राइल युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों के लिए भारत ने जारी की Advisory

07:28 AM

Hamas Attack Israel LIVE: हमास के खिलाफ इज़राइल का Operation Iron Sword शुरू! | Palestine War

07:00 AM

भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज

आज भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर नए ध्वज का अनावरण होगा. वार्षिक वायु सेना दिवस परेड प्रयागराज में होगी.

06:56 AM

LIVE TV

06:15 AM

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज

विश्वकप में आज से भारत का अभियान शुरू होगा. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से आज पहला मुकाबला है. तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया उतर सकती है.

06:14 AM

राजस्थान में कब होगी जातिगत जनगणना?

राजस्थान में जातिगत जनगणना शुरू करने का आदेश जारी हो गया है. कैबिनेट ने जातिगत सर्वे को मंजूरी दी. चुनाव की तारीख आने से पहले काम नहीं शुरू होगा.

06:13 AM

लेबनान में हिजबुल्लाह ने बांटी मिठाई

इजरायल पर हमले का कई कट्टरपंथियों ने समर्थन किया. लेबनान में हिजबुल्लाह ने मिठाई बांटी तो तालिबान ने ईरान, इराक और जॉर्डन से इजरायल जाने का रास्ता मांगा और यरूशलेम को जीतना हमारा मकसद है.

06:11 AM

बाइडेन का हमले पर रिएक्शन

इजरायल की जवाबी कार्रवाई का अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने भी समर्थन किया. अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन बोले कि इजरायल की हर संभव मदद करेंगे. आतंकी हमलों का समर्थन नहीं किया जा सकता है.

06:07 AM

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

पीएम मोदी ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक आतंकी घटना है. मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ हैं. इसके अलावा एयर इंडिया ने दिल्ली से इजराइल के तेल अवीव जाने वाली उड़ान रद्द की.

06:05 AM

इजरायल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इजरायल ने हमास के हमलों का करारा जवाब दिया है. रात भर हमास के इलाकों में इजरायली बम बरसते रहे. इजरायल के पीएम नेतन्याहू बोले कि दुश्मन हमले की कीमत चुकाएगा.

Trending news