Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1557529
photoDetails0hindi

World Cancer Day: कैंसर को नहीं हरा पाए ये Bollywood सितारे, लिस्ट में शामिल इरफान, नरगिस और...

World Cancer Day: चार फरवरी को वर्ल्ड कैंसर के रूप में मनाया जाता है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को जीते जी मार देती है. इससे लड़ना और जीतना बेहद मुश्किल होता है. इसी कारणबॉलीवुड इंडस्ट्री ने 10 दिग्गज सितारों को भी खो दिया. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

 

1/5

सबके दिलों पर बाबू मोशाय के नाम से राज करने वाले Rajesh Khanna ने कैंसर से काफी लंबी समय तक लड़ाई लड़ी. फिल्म 'आनंद' में जिंदगी जीने सीखाने वाले राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को कैंसर से जंग हार गए थे.

 

2/5

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के परिवार से Rishi Kapoor को भी ल्यूकेमिया कैंसर हो गया था और उन्होंने दो साल तक इससे लड़ाई लड़ी थी, लेकिन जीत नहीं पाए.

 

3/5

लोगों के दिलों पर राज करने वाले Irrfan Khan को कौन याद नहीं करता. वह कोलन कैंसर से जूझ रहे थे और बीते साल 2020 में इस दुनिया अलविदा कह गए.

 

4/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस Dimple Kapadia की छोटी बहन Simple Kapadia ने भी 3 साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी और अपने 51वें जन्मदिन पर इस दुनिया से चल बसी. 

 

5/5

खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक Nargis को पैनक्रियाटिक कैंसर हुआ था. 3 मई 1981 को कैंसर से हारकर दुनिया को अलविदा कह गई.