Kurukshetra Lok Sabha Election: सुशील गुप्ता को EVM पर मिला 5वां स्थान; बोले- कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि, पांडव भी थे पांच ये अच्छा संकेत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2254738

Kurukshetra Lok Sabha Election: सुशील गुप्ता को EVM पर मिला 5वां स्थान; बोले- कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि, पांडव भी थे पांच ये अच्छा संकेत

Kurukshetra News: अनुराग ढांडा ने कहा कि सुशील गुप्ता को EVM में 5 नंबर मिला है और कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि है. महाभारत में पांडवों की जीत हुई थी और इंडिया गठबंधन को 5 नंबर मिलना एक इशारा है कि इस बार जीत गठबंधन की होगी. 

Kurukshetra Lok Sabha Election: सुशील गुप्ता को EVM पर मिला 5वां स्थान; बोले- कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि, पांडव भी थे पांच ये अच्छा संकेत

Kurukshetra Lok Sabha Election 2024: कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय में ररिवार को अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा और इनलो प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. इनलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला पर वार करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि अभय सिंह चौटाला चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं, इसीलिए एका-दुका कार्यक्रम ही कर रहे हैं. इससे मालूम होता है कि वह चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुके हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि सुशील गुप्ता को EVM में 5 नंबर मिला है और कुरुक्षेत्र महाभारत की भूमि है. महाभारत में पांडवों की जीत हुई थी और इंडिया गठबंधन को 5 नंबर मिलना एक इशारा है कि इस बार जीत गठबंधन की होगी. 

ये भी पढ़ें: CM योगी के सम्मान में BJP ने निकाली बुलडोजर रैली, गोपाल कांडा ने दिखाई हरी झंडी

आज से 3 दिन के लिए कुरुक्षेत्र में शुरू हो रही बाबा बागेश्वर धाम की कथा को लेकर कहा कि धार्मिक कार्यक्रम होना अच्छी बात है, लेकिन अगर यह राजनीति के लिए हो रहा है तो यह सुनिश्चित करता है कि भाजपा हार मान चुकी है. जीत के लिए अब धर्म जाती पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं जरूर इस कथा में शामिल होना चाहूंगा.

बीते दिनों कैथल से 85 वर्ष से ऊपर और दिव्यागों की वोट बिना सील बंद पेटी में डलवाए जाने का एक वीडियो सामने आया था. जिस पर बोलते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि इस तरह का चुनाव लोगों में अविश्वास पैदा करता है. इसलिए जैसे ही यह मामला उनकी पार्टी के संज्ञान में आया. उन्होंने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी और अब चुनाव आयोग द्वारा वोट सील बंद पेटी में करवाया जा रहा है.

Input: DARSHAN KAIT

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news