Delhi News Live Update: नोएडा में 8 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2251411

Delhi News Live Update: नोएडा में 8 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

Delhi News Live Update: ग्रेटर नोएडा में 8 वर्षीय मासूम के ऊपर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्चा काफी घायल हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद सोरखा थाने में मामला दर्ज किया गया.

Delhi News Live Update: नोएडा में 8 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

17 May 2024
13:51 PM

Delhi News Live Update:  कन्हैया कुमार का चुनाव प्रचार जारी. नंद नगरी में निकाली पदचयात्रा.

13:10 PM

Delhi News Live Update:  स्वाति मालीवाल ने कहा बिभव कुमार ने मुझे धमकी दी. चेहरे पर मारा पेट के नीचे मारा.

12:19 PM

तीस हजारी कोर्ट पहुंची सस्वाति मालीवाल

Delhi News Live Update:  तीस हजारी कोर्ट पहुंची स्वाति मालिवाल. मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएंगी बयान.

12:12 PM

Noida News Live Update: ग्रेटर नोएडा में 8 वर्षीय मासूम के ऊपर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्चा काफी घायल हो गया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद सोरखा थाने में मामला दर्ज किया गया.

11:47 AM

Delhi News Live Update: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर क्या है वोटर्स का मूड. जानिए ज़ी दिल्ली के इस चुनावी रिपोर्ट में.

11:25 AM

दिल्ली सीएम का मांगा इस्तीफा
मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति के साथ जिस तरह की घटना हुई उसके बाद इस चुनावी मौसम में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. आज भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर चूड़ियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा.

 

10:21 AM
10:19 AM

Delhi News Live Update: अमित शाह का CM केजरीवाल पर बड़ा हमला, जहां भी जाएंगे लोगों को याद आएगा शराब घोटाला.

09:21 AM

Lok Sabha Election: बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला का जोरदार चुनाव प्रचार जारी

Haryana News Live Update: हिसार में बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला का जोरदार चुनाव प्रचार जारी. रणजीत सिंह आज करीब दो दर्जन गांव में जनसपंर्क अभियान के तहत पहुंचकर वोट की अपील करेंगे. रणजीत सिंह चौटाला मंगाली, डाया, हरिता, बुरे स्याड़वा, चीड़ोद,देवा, मुकलान, भेरिया, पनिहार चक्क और भिवानी रोहिला गांव में लोगों से मिलकर वोट मांगेंगे. इसके साथ ही रणजीत सिंह चौटाला गंगवा, चंदन नगर, खारिया डोभी, काबरेल, सलेमगढ़, न्योली खुर्द, काजला, दुर्जनपुर और HAU की लेबर कॉलोनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करके वोट की अपील करेंगे.

08:59 AM

Haryana News Live Update: JJP प्रत्याशी राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया का भी ताबड़तोड़ प्रचार. आज मानेसर का में चुनावी जनसभा करेंगे.

08:17 AM

Delhi News Live Update: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सरेंडर की अर्जी लगाई है.

07:10 AM

Delhi News Live Update: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल मुंबई दौरे पर हैं. वहीं, स्वाति मालीवाल मामले में FIR दर्ज होने के बाद विभव कुमार के घर देर रात दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची. विभव की तलाश के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है.

Trending news