Haryana News: इस मशीन से पता चलेगा कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी आ रहा है या नहीं, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1802922

Haryana News: इस मशीन से पता चलेगा कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी आ रहा है या नहीं, जानें कैसे

Rewari Hindi News: मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्त उदय सिंह को निर्देश दिए कि धारूहेड़ा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर निकाय कर्मचारियों द्वारा गार्बेज उठान की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन मशीन इंस्टॉल की जाए. जिससे पता लग पाए कि कूड़ा उठाने के लिए निरंतर सफाई कर्मचारी पहुंच रहे हैं या नहीं. 

Haryana News: इस मशीन से पता चलेगा कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी आ रहा है या नहीं, जानें कैसे

Rewari News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज रेवाड़ी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निजी कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना (EPF) के कार्यालय खोलते हुए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएगी. अब तक गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर ही दो कार्यालय चल रहे हैं, जिनका विस्तार करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा में उद्यम संवाद कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों व संबंधित अधिकारियों से सीधा संवाद कर रहे थे. उद्यम संवाद के दौरान उद्यमियों द्वारा ईपीएफ कार्यालय को रेवाड़ी जिला में खुलवाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर बातचीत की, जिसमें उनके संज्ञान में लाया गया कि अब तक हरियाणा में केवल गुरुग्राम में ही दो ब्रांच कार्यालय हैं, जिसमें प्रदेशभर के निजी संस्थान के कर्मचारियों का रिकॉर्ड है और करीब 150 कर्मचारी कार्यरत हैं.

मुख्यमंत्री ने इस विषय को संज्ञान में लेते हुए कहा कि एक योजना बनाई जाएगी कि भविष्य में प्रदेशभर के सभी जिलों में ऑनलाइन सेवा प्रदान करते हुए अनुरूप कर्मचारियों के साथ ईपीएफ कार्यालय खुलेंगे. वे चंडीगढ़ जाकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: Mission Indradhanush: नूंह में शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिलेगा लाभ, जानें डेट

 

औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में लगेगी RFID मशीन 
उद्यम संवाद के दौरान धारूहेड़ा क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा मुख्यमंत्री को शहरी निकाय के माध्यम से बिना कूड़ा उठाए गार्बेज टेक्स लिए जाने की जानकारी दी गई. उक्त जानकारी पर मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्त उदय सिंह को निर्देश दिए कि धारूहेड़ा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार पर निकाय कर्मचारियों द्वारा गार्बेज उठान की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (Radio Frequency Identification) मशीन इंस्टॉल की जाए. जिससे पता लग पाए कि कूड़ा उठाने के लिए निरंतर सफाई कर्मचारी पहुंच रहे हैं या नहीं. 

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है और औद्योगिक निवेश होने से विकास के नए रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं. बैठक में धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी क्षेत्र के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले साढ़े 8 साल में उद्योगों के विकास व उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया.

बैठक में उद्यमियों ने बताया कि पिछले 43 साल के अंतराल में पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समस्याओं का निरन्तर समाधान हो रहा है. बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Input: विजय राणा 

Trending news