Haryana News: "जैसा उन्होंने किया, वैसे ही उनके चुनाव में करूंगी समर्थन", रावदान सिंह पर किरण चौधरी की बातों के क्या मायने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2224724

Haryana News: "जैसा उन्होंने किया, वैसे ही उनके चुनाव में करूंगी समर्थन", रावदान सिंह पर किरण चौधरी की बातों के क्या मायने

Haryana News: किरण चौधरी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को समोसे खिलाने की बात कही. इसके साथ ही किरण चौधरी व श्रुति चौधरी का ड्रेस कोड भी चर्चा का विषय रहा. हालांकि श्रुति चौधरी किसी भी विवादास्पद बयान से बचती नजर आईं.

Haryana News: "जैसा उन्होंने किया, वैसे ही उनके चुनाव में करूंगी समर्थन", रावदान सिंह पर किरण चौधरी की बातों के क्या मायने

Haryana News: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट को लेकर लंबे समय से प्रयासरत्त रही श्रुति चौधरी और उनकी माता किरण चौधरी की बजाए राव दान सिंह को टिकट दिए जाने के बाद भिवानी पहुंची श्रुति व किरण चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि पार्टी का जो फैसला है वह उनके सिर माथे पर है. वो पार्टी की सच्ची सिपाही हैं तथा पार्टी के लिए काम करेंगी.

जबरदस्त काम करेंगी
हालांकि, अपने संबोधन में किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को लेकर कहा कि जिस प्रकार से राव दान सिंह ने उनके पिछले लोकसभा चुनाव में जबरदस्त कार्य किया था, वो उससे भी जबरदस्त कार्य उनके लिए करेंगी. गौरतलब है कि राव दान सिंह की पिछले लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी के समर्थन को लेकर भूमिका संदिग्ध रही थी. ऐसे में किरण चौधरी के इस बयान का राजनीतिक हलकों में अलग-अलग अर्थ निकाला जा रहा है. किरण चौधरी ने कहा कि अगले 7 से 10 दिन बाद वो कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उनकी ड्यूटियां लगाएंगी.

ये भी पढ़ें: AAP ने शुरू किया War Room, चुनाव पर रखेगा अपनी पैनी नजर, ऐसे करेगा काम

समोसे खिलाने की बात
किरण चौधरी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को समोसे खिलाने की बात कही. इसके साथ ही किरण चौधरी व श्रुति चौधरी का ड्रेस कोड भी चर्चा का विषय रहा. हालांकि श्रुति चौधरी किसी भी विवादास्पद बयान से बचती नजर आईं, लेकिन श्रुति चौधरी को टिकट न मिलने का मलाल भी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो पार्टी के फैसले के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि सर्वे की प्रक्रिया को अपनाने के बाद टिकट दी गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वो सर्वे में प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से ऊपर रहीं, लेकिन पार्टी में बहुत से बातें होती हैं. उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है. पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर श्रुति चौधरी ने कहा कि यह इमोशनल इशू है तथा राजनीतिक में चौ. बंसीलाल के साथ भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग मोड़ आए थे. वो भी आज उस दौर से गुजर रही हैं तथा आने वाले समय में और भी ज्यादा संघर्ष के साथ काम करेंगी. पार्टी की टिकट को लेकर पुर्नविचार मुद्दे पर श्रुति चौधरी ने कहा कि अब अंतिम फैसला हो चुका है तथा देखेंगे कि कैसे आगे बढ़ा जाए. अंत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सीट निकलेगी.

INPUT- Naveen Sharma

Trending news