PM Kisan योजना की 16वीं किस्त नहीं आने से हैं परेशान, यहां मिलेगा समाधान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2141335

PM Kisan योजना की 16वीं किस्त नहीं आने से हैं परेशान, यहां मिलेगा समाधान

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: अगर आपके खाते में अब तक 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें. अगर ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन होने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

PM Kisan योजना की 16वीं किस्त नहीं आने से हैं परेशान, यहां मिलेगा समाधान

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में PM मोदी ने 28 फरवरी को 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए. PM मोदी ने  महाराष्ट्र में आयोजित एक खास कार्यक्रम से किसानों को ये सौगात दी. 16वीं किस्त के पैसे मिलने के बाद एक ओर जहां किसान काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में अब तक 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं. अगर आपके खाते में भी PM किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त नहीं आई है तो ये आर्टिकल आपके काम का है.

28 फरवरी को जारी हुई 16वीं किस्त
PM मोदी ने 28 फरवरी को देश के लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को बड़ा तोहफा देते हुए 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इससे पहले 15 नवंबर 2023 को PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 15वीं जारी की थी. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in के अनुसार, इस योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं और अब तक 11 करोड़ किसानों को 2.80 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2024 Highlights: बड़ा भाई बन CM केजरीवाल ने महिलाओं के लिए की ये बड़ी घोषणा

16वीं किस्त नहीं आने पर करें ये काम
अगर आपके खाते में अब तक 16वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें. अगर ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन होने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

इन नंबर पर करें संपर्क
आप पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा  011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल करके अपने स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

आधार नंबर से ऐसे चेक करें बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
-PM किसान सम्मान निधि की स्थिति चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाएं. 
-फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
-अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें. 

 

 

Trending news