Faridabad Crime: चाय का खोखा संचालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, चंद पैसों के लिए वारदात को दिया था अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2032003

Faridabad Crime: चाय का खोखा संचालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, चंद पैसों के लिए वारदात को दिया था अंजाम

Faridabad Crime: हत्या के ब्लाइंड मर्डर के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की सहायता से हुई आरोपी की पहचान.

Faridabad Crime: चाय का खोखा संचालक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, चंद पैसों के लिए वारदात को दिया था अंजाम

Faridabad Crime: 15 दिसंबर को चाय की दुकान चलाने वाले रमन नाम के व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से इस मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहा यह रोहित नाम का वहीं आरोपी है, जिसने पैसे के लालच में चाय का खोखा चलने वाले रमन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी.

प्रेसवार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित (18) गांव नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हाल में चेतन कॉलोनी पल्ला में रहता है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को चेतन कॉलनी पल्ला से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मृतक के खोखे पर आता जाता रहता था. मृतक की सभी जानकारी उसके पास थी. मृतक भी वहीं चाय की खोखे पर ही सोता था.

ये भी पढ़ेंः Delhi: बेटे की हत्या के बाद पिता पर बनाया गवाही न देने का दबाव, चाकू मारकर किया घायल

आरोपी को लगता था कि इसके पास काफी पैसा होगा. आरोपी वारदात वाली रात को मृतक के पास ही सो गया था. आरोपी की गल्ले में रखे पैसे के लिए नियत खराब हो गई और पैसे निकालने लगा तो मृतक की आंख खुल गई, जब मृतक ने उसका विरोद्ध किया तो आरोपी ने पास में रखी कुल्हाड़ी से रमन की हत्या कर दी और गल्ले से 800 रुपये व स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया. अभी तक की पूछताछ में आरोपी को कोई पूर्व का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान मृतक की स्कूटी और पैसे बरामद किए जाएंगे.

(इनपुटः अमित चौधरी)

Trending news