Bel Ka Sharbat Recipe: तेज गर्मी में भी शरीर में ठंडक घोल देगा बेल का शरबत, घर पर ऐसे बनाएं

बेल का शरबत बनाने की सामग्री

बेल – 1, चीनी – 1/2 कप, ठंडा पानी – 4 कप, आइस क्यूब्स

बेल का शरबत बनाने की विधि

बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले आपको बेल लेकर उसे तोड़ दें और उसका पूरा गूदा एक बर्तन में निकाल लें.

Bel Sharbat Kaise Bnaye

गूदे वाले बर्तन में अब ठंडा पानी मिलाकर उसे लगभग 1 घंटे के लिए अलग रख दें.

Bel Sharbat

समय पूरा होने के बाद अब बर्तन को उठाएं और उसमें मौजूद गूदे को पानी के साथ अच्छी तरह से मैश कर दें.

Bel Juice Making

मैश करने के लिए आप हाथ या मैशर की मदद ले सकते हैं. बेल को मैश करने से उसके रेशे और बीज अलग हो जाएंगे.

Bel Juice

अब जूस छानने की छननी से बेल के जूस को एक बर्तन में छान लें.

Bel Ka Sharbat Recipe

छाने हुए शरबत में अब स्वादानुसार चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. और उसमें आइस क्यूब्स डालकर 1थोड़े समय के लिए छोड़ दें.

Bel Ka Sharbat

अब आपका स्वादिष्ट बेल का शरबत बनकर तैयार हो चुका है. सर्व करने से पहले गिलास में इसे निकाल लें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.

VIEW ALL

Read Next Story