JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live: जैक 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1717149

JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live: जैक 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JAC Jharkhand Board Class 12th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड ने आज कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम को घोषित कर दिए है. ऐसे में जो उम्‍मीदवारपरीक्षा में शामिल हुए  हैं वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live: जैक 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
LIVE Blog

Jharkhand Board 12th Class Arts, Commerce Result Live Updates, jac.nic.in, jharresults.nic.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं कक्षा के कला और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. कला और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों का परिणाम आज घोषित हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम, 30 मई, 2023 यानी आज मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. यहां देखें रिजल्ट को लेकर पल-पल की खबर- 

30 May 2023
16:47 PM

JAC Board 12th Arts Result 2023 में टॉप 3 जिले

हजारीबाग : 98.47 फीसदी

सिमडेगा : 98.38 प्रतिशत

खूंटी : 98.04 प्रतिशत

16:26 PM

कॉमर्स स्ट्रीम में, कुल 16179 लड़कों ने परीक्षा के लिए दाखिला लिया, 15900 उपस्थित हुए और 13836 छात्रों ने परीक्षा पास की. कुल 10612 लड़कों ने फर्स्ट डिवीजन, 3169 ने सेकेंड डिवीजन और 55 लड़कों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है.

16:24 PM

12634 पंजीकृत छात्राओं में से कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 12482 छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हुईं. इनमें से 11311 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें 9279 ने प्रथम श्रेणी, 1993 ने द्वितीय श्रेणी तथा 39 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है.

16:18 PM

कशिश परवीन - 469 अंक
दीक्षा साहू - 465 अंक
सुधांशु कुमार - 464 अंक

16:13 PM

जेएसी 12वीं कला परिणाम 2023 एचटी पोर्टल पर

15:57 PM

JAC Board 12th COMMERCE Result 2023:

कॉमर्स में देखें पास प्रतिशत

प्रथम श्रेणी- 19, 891

द्वितीय श्रेणी- 5,162

15:52 PM

JAC Board 12th Result 2023: Direct Link

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

15:45 PM

JAC Board 12th Result 2023

जैक बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी. कॉमर्स में 88.60% पास और 95.9 % छात्र हुए पास

15:38 PM

नतीजे एसएमएस के जरिए आएंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। हालांकि, पिछले साल छात्रों के पास एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने का विकल्प था। ऐसा करने के लिए, छात्रों को दिए गए प्रारूप का पालन करना था:

रिजल्ट <स्पेस> JAC12 <स्पेस> रोल कोड <स्पेस> रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें

15:32 PM

JAC Board 12th Result 2023: SMS के जरिए 12वीं का रिजल्ट

अगर आप किसी भी लिंक से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

12वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को RESULT<स्पेस> JAC12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस > रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें.

15:28 PM

परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे. पासिंग मार्क्स के नियम प्रत्येक विषय के साथ-साथ पूरे परिणाम पर अलग-अलग लागू होते हैं. छात्रों को परिणामों के व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं को पास करना होगा.

15:24 PM

JAC Board 12th Result 2023

झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे.

15:10 PM

JAC Board 12th Result 2023: इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें अपना रिजल्ट

 jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

14:54 PM

JAC Board 12th Result 2023

रिजल्ट को लेकर यह कन्फर्म हो गया है कि जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे.

14:01 PM

JAC 12th commerce result 2023

झारखंड बोर्ड परिणाम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइटों की सूची देखें.

1. jac.jharkhand.gov.in

2. jac.nic.in

3. jacresults.com

4. jharresults.nic.in

13:44 PM

SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
एसएमएस द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको JHA10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा.

 

13:43 PM

Jharkhand Board Result
बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in, www.jac.nic.in या www.jacresults.com पर चेक किया जा सकता है.

 

13:12 PM

JAC Board 10th 12th Result 
ऐसे चेक करें JAC Result 2023
- झारखंड बोर्ड के नतीजे देखने के लिए jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालें.
- अब आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा. 
- इसका आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.

 

12:53 PM

JAC 12th commerce result 2023

इस साल, जेएसी कक्षा 12वीं परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जेएसीकक्षा 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए, छात्र को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

12:52 PM

Jharkhand Board Result
बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर jac.jharkhand.gov.in, www.jac.nic.in या www.jacresults.com पर चेक किया जा सकता है.

 

12:29 PM

JAC Board 10th 12th Result 
ऐसे चेक करें JAC Result 2023

- झारखंड बोर्ड के नतीजे देखने के लिए jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालें.
- अब आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा. 
- इसका आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.

 

12:28 PM

JAC Board 10th 12th Result 

थर्ड पार्टी वेबसाइट से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. थर्ड पार्टी वेबसाइट का मतलब है कि आप अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट जाकर चेक कर सकते है. इस वेबसाइट को गूगल पर ओपन करें और यहां डिटेल सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

12:05 PM

JAC 12th commerce result 2023

झारखंड बोर्ड परिणाम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइटों की सूची देखें.

1. jac.jharkhand.gov.in

2. jac.nic.in

3. jacresults.com

4. jharresults.nic.in

11:47 AM

JAC 12th arts and commerce result 2023

झारखंड बोर्ड जेएसी के कक्षा 12वीं परिणाम एसएमएस देखने के लिए छात्र को अपने मैसेज बॉक्स में JHA12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजने होंगे.

11:36 AM

JAC 12th commerce result 2023

जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 के लिए मार्कशीट में बोर्ड का नाम, रिजल्ट का नाम, स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, फैकल्टी का नाम, अलग अलग सब्जेक्ट में प्राप्त नंबर, प्राप्त नंबरों का टोटल स्कोर, और पासिंग स्टेट्स शामिल होगा. 

11:06 AM

आज जारी होगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट का इंतजार आज खत्‍म होने जा रहा है. बोर्ड आज दोपहर रिजल्‍ट की घोषणा कर सकता है. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहे.

 

10:45 AM

JAC Board 12th Result

रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 12वी के परिणाम 2023 को jac.jharkhand.gov पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

10:44 AM

JAC 12th commerce result 2023

इस साल, जेएसी कक्षा 12वीं परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जेएसीकक्षा 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए, छात्र को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

10:44 AM

JAC 12th commerce result 2023

झारखंड बोर्ड परिणाम डाउनलोड करने के लिए वेबसाइटों की सूची देखें.

1. jac.jharkhand.gov.in

2. jac.nic.in

3. jacresults.com

4. jharresults.nic.in

10:43 AM

JAC 12th Result 2023

आज जारी हो सकता है रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम, 30 मई, 2023 यानी आज मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

Trending news