JAC 12th Result 2022: JAC इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा में झारखंड की बेटियां रही अव्वल, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239189

JAC 12th Result 2022: JAC इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा में झारखंड की बेटियां रही अव्वल, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 आर्ट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन खूंटी का रहा है. 99.270% पास प्रतिशत के साथ खूंटी सबसे आगे है. जबकि 92.110 फीसदी के साथ पाकुड़ सबसे अंतिम पायदान पर रहा है. वहीं झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 की बात करें तो जामताड़ा 98.180 फीसदी सफलता दर के साथ पहले नंबर पर है.

JAC 12th Result 2022: JAC इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा में झारखंड की बेटियां रही अव्वल, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

रांचीः JAC 12th Result 2022: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. वही उन्होंने सभी टॉपर्स छात्र छात्राओं को बधाई दी. साथ ही कहा कि इस बार अब तक का सबसे सफल परिणाम रहा है जिसमें पिछले कई वर्षों की तुलना में अगर देखा जाए, तो इस बार राज्य के बेटियां अव्वल स्थान पर रही हैं. आर्ट्स में हजारीबाग की मानसी साहा टॉपर हुई और कॉमर्स में निकी कुमारी बोकारो के चंद्रपुरा की टॉपर हुई है. बता दें कि झारखंड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में कुल 1,90,819 छात्र शामिल हुए थे. वहीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 24,313 छात्र उपस्थित हुए थे. झारखंड इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक प्रदेश के 685 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी.

आर्ट्स इंटर रिजल्ट 2022 में खूंटी अच्छा प्रदर्शन
झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 आर्ट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन खूंटी का रहा है. 99.270% पास प्रतिशत के साथ खूंटी सबसे आगे है. जबकि 92.110 फीसदी के साथ पाकुड़ सबसे अंतिम पायदान पर रहा है. वहीं झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 की बात करें तो जामताड़ा 98.180 फीसदी सफलता दर के साथ पहले नंबर पर है. सबसे खराब प्रदर्शन गोड्डा जिले का रहा. यहां पास प्रतिशत मात्र 75 फीसदी रहा है.

छात्रा निक्की कुमारी 12वीं कॉमर्स में बनी टॉपर
झारखंड बोर्ड डीवीसी हाईस्कूल चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी इस साल 12वीं कॉमर्स टॉपर बनी है. इन्होंने 500 में से 478 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चास की श्रेया पांडेय रहीं, इन्होंने 477 अंक के प्राप्त किए है. तीसरे पायदान पर रांची की नुसरत जहां हैं, जिन्हें 475 अंक मिले हैं.

किस जिले का कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट 
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के अंतर्गत आने वाले इन जिलों का टॉप पर रिजल्ट रहा है. इन जिलों की सूची इस प्रकार है, जामताड़ा 98.18%, लोहरदगा 97.14%, लातेहार 96.91%, हजारीबाग 96.87%, कोडरमा 96.33%, गुमला 96.07%, खूंटी 95.53%, रांची 95.53%, पलामू 94.80%, पाकुड़ 93.81% आदि है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी है.

ये भी पढ़िए- PM Kisan Yojana Updates: किसानों को सितंबर तक मिलेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, जानें कैसे करें अप्लाई

Trending news