भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा- नरेंद्र मोदी को हैट्रिक मारने से कोई नहीं रोक सकता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1709566

भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा- नरेंद्र मोदी को हैट्रिक मारने से कोई नहीं रोक सकता

Bihar Politics: भागलपुर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने की.

भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा- नरेंद्र मोदी को हैट्रिक मारने से कोई नहीं रोक सकता

भागलपुर:Bihar Politics: भागलपुर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने की. बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.

इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए कामों को बताएंगे. इसके अलावा नरेंद्र मोदी को 2024 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार में लाने को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि बिहार में सभी पार्टियां अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी बीजेपी भी लगातार राज्य में सक्रिय है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा, एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनकर देश को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयास कर रहा है. भारत विश्वगुरु बनेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी को विश्व नेता मानती है. इस बार फिर मोदी जी हैट्रिक मारेंगे और दुनिया की कोई ताकत उनको प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती.

इनपुट- आश्विनी कुमार

इनपुट- जिस थाने में थे प्रभारी उसी में दर्ज हुआ केस, बिहार पुलिस के दरोगा पर रेप का आरोप

Trending news