Nag Panchami 2023 Wishes: नाग पंचमी के पावन पर्व पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, भक्तिमय हो जाएगा माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1833787

Nag Panchami 2023 Wishes: नाग पंचमी के पावन पर्व पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, भक्तिमय हो जाएगा माहौल

Happy Nag Panchami 2023 Wishes: आज 21 अगस्त यानी सोमवार को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन पिंगला नाग. वासुकी, अनंत और तक्षक की विशेष पूजा की जाती है. 

Nag Panchami 2023 Wishes: नाग पंचमी के पावन पर्व पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, भक्तिमय हो जाएगा माहौल

Happy Nag Panchami 2023 Wishes: आज 21 अगस्त यानी सोमवार को नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन पिंगला नाग. वासुकी, अनंत और तक्षक की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि नाग देवता के प्रसन्न होने से महादेव भी आपसे प्रसन्न होते है और आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शानदार मैसेज, कोट्स और स्टेटस से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. नाग पंचमी जब आती है,
खुशियां अपार लाती है,
सांपों की पूजा करते हैं 
भगवान शिव का आशीर्वाद पाते हैं

2. नाग पंचमी के पवित्र त्योहार पर, 
आपका जीवन खुशहाल हो
शिव जी प्रिय मित्र के भेष में 
आपका मार्गदर्शन करें
आपकी रक्षा करें!
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

3. भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

4. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

5. दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज
नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज !
हैप्पी नागपंचमी 2023 !

6. देवों के देव महादेव का है आभूषण 
श्री विष्णु भगवान का है शेषनाग सिंहासन !
नाग पंचमी की शुभकामनाएं !

7. शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता
करते हम सबकी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना !
नाग पंचमी की शुभकामनाएं !

8. सांपों को दूध पिलाने की रस्म आप भी निभाएं,
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.
शुभ नाग पंचमी 2023!

9. सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
बाबा भोले की कृपा है सब पर,
जो जपे नाम शिव का, उनका बेड़ा पार है.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

10. भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता 
करते हैं पूरी सभी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आपके
अगर रहे आपकी शुद्ध भावन
नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें- Love Horoscope 2023: आज सावन का सातवां सोमवार, इन 5 राशियों की लव लाइफ पर बरसेगी महादेव की कृपा

Trending news