Mother's Day 2023: इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें स्नेह भरी शायरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1694977

Mother's Day 2023: इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें स्नेह भरी शायरी

Mothers Day 2023 Wishes Hindi: हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए, हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए, पर मां अकेली काफी है, बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।, मदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं.

Mother's Day 2023: इस मदर्स डे मां से कहें दिल की बात, भेजें स्नेह भरी शायरी

Mothers Day 2023 Wishes Hindi: 'हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दें, वह और कोई नहीं बस मां होती है.' मां एक ऐसा शब्द है जिसकी तुलना पूरी दुनिया में हम किसी से नहीं कर सकते है. मां और बच्चों का रिश्ता काफी अटूट होता है. बच्चों क खुशी में ही मां खुश रहती है. हर साल पूरे साल में मां के लिए एक खास दिन बनाया गया है जिसे हम मर्डस डे के रुप में मनाते है. मर्डस डे हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल आज यानी 14 मई को मनाया जा रहा है. आइए इसको खास बनाते हैं और मां को उनके स्पेशल विश भेजते हैं-

1. सारी दुनिया का सुख उनके आंचल में समाता है,
शब्दों में जिसे बयां ना किया जाए मां वो अनुपम गाथा है.
Mothers Day 2023 

2. हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।
मदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

3. तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
मदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

4. तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे

5. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी.
लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी.
न ममता में कभी मिलावट देखी.
Mothers Day 2023 

6. मखमल के गद्दे में भी वो सुकून
कहां मिलता है जो सुकून
मां की गोद में सर रखने से मिलता है.
Mothers Day 2023 

7. कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है.
Mothers Day 2023 

8. सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
हैप्पी मदर्स डे 2023

9. मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mothers Day

10. थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mothers Day

यह भी पढ़ें- Mothers Day 2023: मदर्स डे पर मां के साथ करें इन जगहों पर ट्रिप प्लान, उपहार में दें अपना खास समय

Trending news