Good News: छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलेगी सीवान से होकर, जानें क्या होगा रूट और टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1729319

Good News: छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलेगी सीवान से होकर, जानें क्या होगा रूट और टाइमिंग

  बिहार के लोगो के लिए गुड न्यूज़ है. रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को पूर्वोत्तर मध्य रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है. रेलवे ने ये फैसला भीड़ को देखते ही लिया है. अब स्पेशल ट्रेन सीवान जंक्शन से होकर छपरा और लोकमान्य तिलक तक चलेगी.

 (फाइल फोटो)

सीवान:  बिहार के लोगो के लिए गुड न्यूज़ है. रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को पूर्वोत्तर मध्य रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है. रेलवे ने ये फैसला भीड़ को देखते ही लिया है. अब स्पेशल ट्रेन सीवान जंक्शन से होकर छपरा और लोकमान्य तिलक तक चलेगी. गर्मी में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है, जिसके  बाद 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी और 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन होगा. 

एक फेरे के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल समर ट्रेन का संचालन 09 जून को और 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल समर ट्रेन का संचालन 11 जून को एक फेरे के लिए होगा. 

 

जानें क्या होगा रूट 

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल समर ट्रेन 09 जून को छपरा से 16.15 बजे चलेगी और सीवान जंक्शन पर 17.25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बाद शाहनगर से 01.43 बजे, ऐशबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंच जाएगी.

वापसी में ट्रेन संख्या-05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान स्पेशल समर ट्रेन 11 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे चलेगी. ये ट्रेन कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐशबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुंच जाएगी.

Trending news