Chhath Puja: भोजपुरी कलाकारों ने छठ पूजा पर ऐसे किया विश, किसी ने गाकर तो किसी ने पूजा कर दी बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1966515

Chhath Puja: भोजपुरी कलाकारों ने छठ पूजा पर ऐसे किया विश, किसी ने गाकर तो किसी ने पूजा कर दी बधाई

लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. खरना के रूप में आज का दिन मनाया जा रहा है. इसी दिन से छठ व्रतियां 36 घंटे के निर्जला उपवास पर रहेंगी. बिहार, पूर्वांचल के हिस्से में सबसे व्यापक तरीके से मनाए जाने वाले इस लोक आस्था के त्यौहार में भोजपुरी गानों की धूम रहती है.

फाइल फोटो

Chhath Puja: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. खरना के रूप में आज का दिन मनाया जा रहा है. इसी दिन से छठ व्रतियां 36 घंटे के निर्जला उपवास पर रहेंगी. बिहार, पूर्वांचल के हिस्से में सबसे व्यापक तरीके से मनाए जाने वाले इस लोक आस्था के त्यौहार में भोजपुरी गानों की धूम रहती है. ऐसे में भोजपुरी के छठ गीतों के बिना यह त्यौहार अधूरा सा नजर आता है. भोजपुरी के कलाकार इस लोक आस्था के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

भोजपुरी के कलाकारों के द्वारा छठ पर्व पर कई तरह से बधाईयां दी गई हैं. इसमें से कोई छठ पर्व के रंग में रंगा नजर आ रहा है तो कोई छठ के गीतों पर नाचते-गाते इसकी बधाई लोगों को दे रहा है. सोशल मीडिया भोजपुरी कलाकारों की इस पर्व की बधाईयों से भरा पड़ा है. पवन सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक ने लोगों को छठ पर्व की ढेर सारी बधाईयां दी हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आवाज में छठका नया गाना शेयर किया है और साथ ही लोगों को बधाईयां दी है.

वहीं रानी चटर्जी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लोगों को छठ की बधाई दी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@nishant._fan_.aamrapali_)

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी यहां छठ पर्व की बधाई कुछ इसी अंदाज में लोगों को दी है.

अक्षरा सिंह ने भी एक छठ का गाना शेयर करते हुए लोगों को इस पर्व की बधाई दी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@nishant._fan_.aamrapali_)

वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार कलाकार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और निधि झा ने भी इस पर्व पर लोगों को छठ की बधाई इंस्टाग्राम पर कुछ अलग ही अंदाज में दिया है.

Trending news