AC नहीं अब 6 हजार के डिवाइस से कमरा हो जाएगा कूल, सोख लेता है गर्मी का नामो-निशान
Advertisement
trendingNow11879425

AC नहीं अब 6 हजार के डिवाइस से कमरा हो जाएगा कूल, सोख लेता है गर्मी का नामो-निशान

Home Cooling: घर को ठंडा रखने के लिए ये तरीका बेहद ही दमदार है, अगर आप एयर कंडीशनर का बजट नहीं बना पा रहे हैं तो इस तरह से घर को उमस के महीने में भी ठंडा रखा जा सकता है. 

AC नहीं अब 6 हजार के डिवाइस से कमरा हो जाएगा कूल, सोख लेता है गर्मी का नामो-निशान

Humidity Control: Dehumidifier in Indian Market: अभी उमस भरा मौसम चल रहा है और इसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. लोग इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सिर्फ एयर कंडीशनर ही है जो उमस पर प्रहार करता है और इसे कुछ ही मिनट में खत्म करने की ताकत रखता है. हालांकि बहुत सारे लोग जिनके घरों में एयर कंडीशनर नहीं है उन्हें काफी समस्या होती है क्योंकि नॉर्मल कूलर और पंखे से उमस पर किसी तरह का कोई असर नहीं होता है और गर्मी जस की तस बनी रहती है. अगर आपके घर में एयर कंडीशनर नहीं है और आप अभी एयर कंडीशनर खरीदने के लिए बजट नहीं बनना चाहते हैं तो आप एक सस्ता डिवाइस खरीद सकते हैं जो उमस को खत्म करने में आपका काम आ सकता है. यह डिवाइस मार्केट में तेजी से पॉपुलर हो रहा है और लोग इसे खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपको लग रहा है कि अभी इस डिवाइस को खरीदने का कोई मतलब नहीं है तो बता दें कि उमस का महीना अभी अक्टूबर की शुरुआत तक देखने को मिलेगा ऐसे में आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए.

कौन सा है ये प्रोडक्ट 

जिस प्रोडक्ट के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम डीह्यूमिडिफायर है. ये उमस भरी गर्मी को मानो सोख लेता है और इसका नामो-निशान मिटा देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह उमस भरी गर्मी सोखने के मामले में एयर कंडीशनर पर भारी पड़ता है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि इस ग्राहक सिर्फ ₹6000 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप गर्मी से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. 

अगर आप मार्केट में डीह्यूमिडिफायर खरीदने जाते हैं तो ये कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने का बजट नहीं बन पा रहे हैं तो इसे खरीद कर उमस भरी गर्मी से निजात पा सकते हैं. उमस के मौसम में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.  

Trending news