क्या अभिषेक-मनारा म्यूजिक वीडियो से देंगे फैंस को सरप्राइज? शूट की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल
Advertisement
trendingNow12094214

क्या अभिषेक-मनारा म्यूजिक वीडियो से देंगे फैंस को सरप्राइज? शूट की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

Abhishek-Mannara Viral Pics: बिग बॉस 17 के घर में एक साथ नजर आने वाले अभिषेक और मनारा की फोटोज इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ सकते हैं.  

क्या अभिषेक-मनारा म्यूजिक वीडियो से देंगे फैंस को सरप्राइज? शूट की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

Abhishek-Mannara Viral Pics: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट इन दिनों खूब सुर्खियां लूट रहे हैं. कभी मनारा को एयरपोर्ट पर देखा जाता है, तो कभी अभिषेक मस्ती करते नजर आते हैं. पिछले कुछ समय से अभिषेक और मनारा की फोटोज भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों इन दिनों एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फैंस भी मनारा-अभिषेक की जोड़ी को एक साथ देखने की खबर को सुन खुशी से झूम उठे हैं. 

अभिषेक-मनारा म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर? 

अभिषेक-मनारा की कुछ फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि यह फोटोज चंडीगढ़ की है और दोनों म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं. फोटो में दोनों मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. देखने पर लग भी ऐसा ही रहा है कि वो शूट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों सितारों की तरफ से अभी तक इससे जुड़ी आफिशियली जानकारी शेयर नहीं की गई है. 

फैंस ने दिया 'अभिरा' नाम

बिग बॉस के घर में नजर आने वाली जोड़ी को फैंस हमेशा एक नाम दे देते हैं. अभिषेक और मनारा की जोड़ी को भी फैंस ने 'अभिरा' नाम दे दिया है. साथ ही इंटरनेट पर लगातार यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर कमाल की नजर आएगी. 

बिग बॉस के बाद बदल गई है लाइफ 

इस बात में कोई शक नहीं है कि बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद घरवालों को खूब फेम मिलता है. अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा के सितारे भी रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद चमक उठे हैं. 
 

Trending news