Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya X Review: इंसान और रोबोट की लव स्टोरी पर आया फैंस का दिल! जानें कैसा रहा फर्स्ट डे फर्स्ट शो
Advertisement
trendingNow12101544

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya X Review: इंसान और रोबोट की लव स्टोरी पर आया फैंस का दिल! जानें कैसा रहा फर्स्ट डे फर्स्ट शो

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आज यानी 9 फरवरी  2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने फिल्म की तारीफों में पुल बांधने शुरू कर दिए हैं.  आइए, यहां देखते हैं सोशल मीडिया पर फिल्मी फैंस शाहिद-कृति की की फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं. 

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ट्विटर रिव्यू

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review in Hindi: वैलेंटाइन डे के मौके पर इंसान और रोबोट की लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रोमांटिक और कॉमेडी के मिक्सचर वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर एक साइंटिस्ट तो कृति सेनन (Kriti Sanon) एक रोबोट बनी हैं. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा है. फिल्म के रिलीज होते ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने शाहिद-कृति की मूवी को लेकर रिव्यू भी देने शुरू कर दिए हैं. 

इंसान और रोबोट की लव स्टोरी पर आया फैंस का दिल!

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor New Film) और कृति सेनन की रोम-कॉम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (TBMUJ X Review) की तारीफों में फिल्मी फैंस तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने शाहिद-कृति की फिल्म के लिए लिखा- 'पक्के तौर से कुछ फ्रेश और यूनिक है. म्यूजिक अच्छे से क्लिक हुआ और कैमेस्ट्री सॉलिड दिख रही है. वैलेंटाइन पीरियड और कुछ छुट्टियां फिल्म की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती हैं...' तो वहीं दूसरे ने लिखा- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति  सेनन और शाहिद कपूर की कैमेस्ट्री पूरी तरह से प्लेजर देती है. सिंपल कहानी असरदार और एंटरटेनिंग है. म्यूजिक चार्टबस्टर है.  

जाह्नवी कपूर का है कैमियो

शाहिद-कृति (Shahid Kriti Movie) की फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है. एक यूजर ने ने ट्विटर पर रिव्यू शेयर करते हुए बताया कि मिस्टर एंड मिसेज माही का बिल्डअप दिया गया है.साथ ही साथ Silvataverse का जिक्र भी यूजर ने किया है. 

तो वहीं एक यूजर ने तेरी बातों में उलझा जिया को लेकर लिखा- मूवी हिट है...फिल्म में कॉमेडी ड्रामा रोमांस है. शाहिद कपूर की एक्टिंग ओके ओके कृति सेनन सिफरा हैं गुड एक्टिंग वन टाइम वॉच फिल्म है.

Trending news