Vikrant Massey Brother: विक्रांत मैसी के भाई ने 17 साल की उम्र में कुबूल कर लिया था इस्लाम, रिश्तेदार देते थे पिता को ताने
Advertisement
trendingNow12119501

Vikrant Massey Brother: विक्रांत मैसी के भाई ने 17 साल की उम्र में कुबूल कर लिया था इस्लाम, रिश्तेदार देते थे पिता को ताने

Vikrant Massey Brother Converted to Islam: '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी के भाई ने इस्लाम कुबूल कर लिया था. एक्टर की मां सिख परिवार से आती हैं तो एक्टर के पिता चर्चा जाया करते हैं. एक इंटरव्यू में परिवार को लेकर विक्रांत मैसी ने कई खुलासे किए. 

 

विक्रांत मैसी के भाई ने कुबूल लिया था इस्लाम

'12वीं फेल' की कामयाबी की वजह से एक्टर विक्रांत मैसी छाए हुए हैं. वह ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने 10 साल टीवी किया और फिर फिल्मों और ओटीटी पर काम करने लगे. जहां भी रहे, जिस भी प्लेटफॉर्म के लिए काम किया, सब जगह तारीफ ही हासिल की. इन दिनों एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल बारीकी से बताने की वजह से 'बालिका वधू' के 'श्याम मदन सिंह' चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कुबूल कर लिया था. उनकी फैमिली में काफी डायवर्सिटी देखने को मिलती है.

Unfiltered by Samdish के साथ इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उनके भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कुबूल कर लिया था. जबकि उनके पिता क्रिश्चन हैं तो मां सिख फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एक्टर के नाना-नानी पाकिस्तान के होशियारपुर के रहने वाले थे लेकिन बंटवारे के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए.

विक्रांत मैसी के भाई का नाम मोईन
विक्रांत (Vikrant Massey Brother) ने बताया, 'मेरे फाई का नाम मोईन है. उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया था. मेरे परिवार ने उन्हें ऐसा करने से मना भी नहीं किया. फैमिली का सिर्फ कहना यही था कि अगर तुम्हें इसमें खुशी मिलती है तो तुम ऐसा कर सकते हो.'

विक्रांत मैसी के पिता को सुनने पड़ते थे ताने
एक्टर ने बताया कि रिश्तेदार उनके पिता को ताना मारते थे कि आखिर उन्होंने बेटे को इस्लाम क्यों कुबूल करने दिया. उन्होंने उसे रोका क्यों नहीं. तब उनके परिवार ने रिश्तेदारों को जवाब दिया था, 'ये आपका बिजनेस नहीं है. वो मेरा बेटा है. मैं इस बात के लिए जवाबदेही हूं न कि आप. आपका कोई हक नहीं बनता कि हमारे बेटे और परिवार के बीच में दखलअंदाजी करे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

विक्रांत मैसी के भाई की उम्र उस वक्त सिर्फ 17 साल थी. वहीं एक्टर की मां सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो एक्टर के पिता चर्च जाते हैं. हर हफ्ते वह कम से कम दो बार जरूर चर्च जाते हैं. वह ऐसा अपनी यंग ऐज से ही करते आ रहे हैं. विक्रांत ने ये सब बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार में धर्म और अध्यात्म को लेकर अपने परिवार में कई चीजें देखी हैं. 

विक्रांत मैसी का परिवार
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey Family) के पिता का नाम जॉली मैसी और मां का नाम मीना मैसी था. एक्टर के दादा भी थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे. जिन्होंने देवानंद से लेकर कई बड़े एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन तब वह सिर्फ छोटे मोटे रोल ही किया करते थे. जैसे वकील या पुलिसवाला. विक्रांत ने साल 2022 में शीतल ठाकुर से शादी की. अब दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म इसी साल हुआ है.

Trending news