Akshay Kumar: आखिर क्यों Twinkle Khanna ने अक्षय कुमार से की शादी? 22 साल बाद एक्टर की पत्नी ने बताया 'सच'!
Advertisement
trendingNow11743305

Akshay Kumar: आखिर क्यों Twinkle Khanna ने अक्षय कुमार से की शादी? 22 साल बाद एक्टर की पत्नी ने बताया 'सच'!

Akshay Kumar Twinkle Khanna: सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने अंदाज में बता दिया है कि आखिर उन्होंने 'खिलाड़ी कुमार' से शादी क्यों की थी. ट्विंकल खन्ना का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

Twinkle Khanna Wishes Akshay Kumar Father's Day: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जहां एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने शादी 22 सालों बाद खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने अक्षय कुमार को क्यों अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर के. से शादी करने की वजहों में से एक यह थी कि वह अच्छे पिता बनेंगे...'

ट्विंकल खन्ना ने बताई अक्षय कुमार से शादी करने की वजह!

एक्टिंग से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Instagram) ने फादर्स डे के मौके पर अपने पति अक्षय कुमार की एक शर्टलैस फोटो शेयर की है. साथ ही ट्विंकल खन्ना ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है- 'मिस्टर के. से शादी करने की वजहों में से एक यह थी कि मुझे पता था वह एक अच्छे पिता होंगे क्योंकि मैंने उन्हें अपनी फैमिली के साथ डील करते हुए देखा है. दूसरी यह वजह थी कि मुझे उम्मीद थी कि मेरे बच्चों में कुछ अच्छे जीन्स आएंगे और जब मैं उन्हें (अक्षय) को उनके फिफ्टीज में देखती हूं तो मुझे गर्व होता है कि बच्चों में उनके आधे जीन्स मटीरियल भी आ गए तो वह लकी होंगे. हैप्पी फादर्स डे उस आदमी को जो अपने से पहले परिवार को आगे रखता है.' 

fallback

अक्षय कुमार ने दिया मजेदार अंदाज में जवाब!

ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Instagram) ने भी अपने अंदाज में कमेंट किया है. अक्षय कुमार ने लिखा, 'टीना इसके लिए लव यू. चूंकि जैसे तुमने मुझे लुक्स के लिए जैनेटिक्स का डिपार्टमेंट दिया है, मैं विश्वास करता हूं कि बच्चों में समझदारी और दिमाग का डिपार्टमेंट तुम्हारा होगा. उन्हें ढेर सारी किताबें पढ़ाओ.'

Trending news