Actor Death: पत्नी को डराने के लिए इस एक्टर ने किया मजाक, पड़ गया उल्टा और चली गई जान!
Advertisement
trendingNow11669230

Actor Death: पत्नी को डराने के लिए इस एक्टर ने किया मजाक, पड़ गया उल्टा और चली गई जान!

Actor Death: फिल्म इंडस्ट्री को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है. 35 साल के इस एक एक्टर की सुसाइड से जान चली गई है और अब, डेथ के कुछ दिन बाद उनके देहांत के पीछे की हैरान करने वाली वजह सामने आई है...

Actor Death: पत्नी को डराने के लिए इस एक्टर ने किया मजाक, पड़ गया उल्टा और चली गई जान!

Sampath J Ram Death Reason: फिल्म इंडस्ट्री में इस साल, पिछले दो महीनों में कई नामी औ फेमस कलाकरों का निधन हुआ है और इनके देहांत के पीछे की वजह इनकी उम्र नहीं थी ; फिर वो चाहे बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Dead) हों या फिर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Dead) हों. कुछ दिन पहले, कन्नड़ एक्टर संपत जे राम (Sampath J Ram Death) की मृत्यु की खबर सामने आई और इसके पीछे की वजह सुसाइड बताई जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना था कि टीवी और फिल्म एक्टर संपत जे राम के पास अच्छा काम नहीं आ रहा था और इसी प्रेशर में आकर उन्होंने अपनी जान दे दी. अब, संपत जे राम के देहांत के कुछ दिनों बाद वजह सामने आई है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था और इसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे... 

पत्नी को डराने के लिए इस एक्टर ने किया मजाक

संपत जे राम के करीबी दोस्त और एक्टर राजेश ध्रुव (Rajesh Dhruva) का यह कहना है कि उनके देहांत से कुछ समय पहले ही उनका पत्नी के साथ एक झगड़ा हो गया था जिसकी वजह से वो उनसे बात नहीं कर रहे थे. राजेश ध्रुव ने एक वीडियो में बताया है कि क्योंकि उनकी पत्नी से लड़ाई हो गई थी, तो उन्हें डराने के लिए संपत जे राम ने खुद को लटका लिया. 

मजाक पड़ गया उल्टा और चली गई जान!

अपनी पत्नी को दराने के लिए उन्होंने खुद को लटका लिया लेकिन उनका ये मजाक उन्हीं पर उल्टा पड़ गया और उनकी जान चली गई. संपत जे राम के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. आपको अगर न पता हो तो बता दें कि संपत जे राम की पत्नी पांच महीने प्रेग्नेंट भी हैं. पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री शोक जता रही है और उनकी यही प्रार्थना है कि संपत जे राम की पत्नी को इस दुख को झेलने की शक्ति मिल सके.

Trending news