पीएम मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, लेटर पढ़ गदगद हुए दूल्हा-दुल्हन
Advertisement
trendingNow12123411

पीएम मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, लेटर पढ़ गदगद हुए दूल्हा-दुल्हन

PM Modi Wishes Rakul-Jackky: शादी के बंधन में बंधने के बाद रकुल और जैकी को लगातार बधाइयां मिल रही है. बता दें कि कुछ देर पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने भी कपल को खास अंदाज में बधाई दी है. कपल ने उनका शुक्रिया भी किया है.  

पीएम मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, लेटर पढ़ गदगद हुए दूल्हा-दुल्हन

PM Modi Wishes Rakul-Jackky: बीते दिन रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. ऐसे में फैंस और परिवार के साथ सभी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी रकुल-जैकी को लेटर लिख शादी की ढेरों बधाइयां दी है. इसके बाद कपल ने भी पीएम मोदी का आर्शिवाद देने के लिए शुक्रिया किया. 

पीएम मोदी ने दी रकुल-जैकी को बधाई 

पीएम मोदी ने वाशु भगनानी और पूजा को लेटर लिख बच्चों की शादी को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लेटर में लिखा, " जैकी और रकुल जीवनभर के लिए विश्वास और साथ की यात्रा शुरू कर रहे हैं, उनकी शादी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आने वाले साल कपल के लिए एक-दूसरे को खोजने का अवसर हैं." 

उन्होंने आगे लिखा, "कपल के दिल, दिमाग और कार्य एक हों. हर समय एक-दूसरे के साथ रहना, अपने सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने की कोशिश में एक-दूसरे का हाथ पकड़ना, सोच-समझकर और जिम्मेदारियों को संभालना, दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे की खामियों को स्वीकार करके जीवन की यात्रा में भागीदार बनें." 

इनवाइट करने के लिए किया शुक्रिया

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी में पीएम मोदी को भी इनवाइट किया था. ऐसे में प्रधानमंत्री ने लेटर में कपल का शुक्रिया किया है. इंटरनेट पर यह लेटर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

रकुल-जैकी ने किया शुक्रिया

बता दें कि इस लेटर की फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रकुल ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया है.साथ ही लिखा कि आपकी बधाई बहुत मायने रखती है. इसी के साथ जैकी ने भी पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है. 

Trending news