Rajinikanth: सादा लुक, इकोनॉमी में किया सफर...रजनीकांत ने एक बार फिर अपने अंदाज से किया कायल; Video वायरल
Advertisement
trendingNow12135082

Rajinikanth: सादा लुक, इकोनॉमी में किया सफर...रजनीकांत ने एक बार फिर अपने अंदाज से किया कायल; Video वायरल

Rajinikanth Video: सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर अपनी सादगी से फैंस के दिलों को जीत लिया है. हाल ही में रजनीकांत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

रजनीकांत

Rajinikanth Travels Economy: सुपरस्टार रजनीकांत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अंदाज से करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार ने सिर्फ नाम ही नहीं खूब शोहरत भी कमाई है. लेकिन रजनीकांत (Rajinikanth) कभी भी अपनी सादगी को नहीं भूले. जी हां...दुनियाभर की शोहरत होने के बावजूद रजनीकांत सादा जीवन जीना पसंद करते हैं. उनकी सादगी एक बार फिर से फैंस को देखने को मिली है. हाल ही में रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख सुपरस्टार के फैंस अपने को तारीफें करने से रोक नहीं पा रहे हैं. 

रजनीकांत ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल

रजनीकांत (Rajinikanth Video) बैक-टू-बैक कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इन्हीं के बीच सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते दिख रहे हैं. सिर्फ ट्रैवल ही नहीं रजनीकांत का लुक भी बेहद सिंपल है. सुपरस्टार नीले रंग की शर्ट, ब्लैक कलर की पैंट और चप्पल पहने दिखाई दे रहे हैं. प्राइवेट जेट में सफर कर सकने वाले सुपरस्टार को इकोनॉमी में ट्रेवल करता देख फैंस खूब इंप्रेस हैं और रजनीकांत की तारीफों में पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.  

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

रजनीकांत (Rajinikanth Movies) फिलहाल अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'वेट्टैयान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार की 'वेट्टैयान' के सेट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की 'वेट्टैयान' में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, रितीका सिंह समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है. वहीं 'वेट्टैयान' के बाद रजनीकांत 'थलाइवर 171' में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनागराज करेंगे.

Trending news