Video: बन ठनकर घर से निकलीं 56 साल की माधुरी दीक्षित, देखते ही बच्चे ने कहा- आंटी; रिएक्शन वायरल
Advertisement
trendingNow12231630

Video: बन ठनकर घर से निकलीं 56 साल की माधुरी दीक्षित, देखते ही बच्चे ने कहा- आंटी; रिएक्शन वायरल

Madhuri Dixit के लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस जैसे ही बन ठनकर निकलीं तो पास खड़े एक लड़के ने उन्हें आंटी बुला दिया. एक्ट्रेस का रिएक्शन अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

 

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit Video: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जब भी बन ठनकर निकलती हैं तो हर कोई उन्हें बस देखता रह जाता है. एक्ट्रेस हाल ही में 'डांस दीवाने' शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं तो कातिलाना लग रही थीं. लेकिन अचानक उन्हें देखकर एक बच्चे ने कुछ ऐसा कह दिया कि एक्ट्रेस शॉक्ड हो गईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने जो रिएक्शन दिया वो तेजी से वायरल हो रहा है.

लहंगे में लगीं खूबसूरत
माधुरी दीक्षित 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) के सेट के बाहर ब्लैक और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन का लहंगा चोली पहने दिखीं. ओपन हेयर और सटल मेकअप उनके चेहरे की रौनक और ज्यादा बढ़ा रहे थे. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी उनकी फोटो कैमरे में कैद करने लगे. माधुरी भी खुशी-खुशी पोज देने लगीं. तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान हो गया.

 

44वीं एनिवर्सरी पर 75 साल की 'ड्रीमगर्ल' ने शेयर की फोटो, धर्मेंद्र पर लुटाया ऐसे प्यार

बच्चे ने कह दिया -आंटी
माधुरी दीक्षित जैसे ही आगे की तरफ बढ़ीं, तो एक महिला उनके पास आती है. जिसके साथ एक बच्चा होता है. माधुरी बच्चे को देखकर हैलो बोलती हैं. ये महिला माधुरी को देखकर बच्चे से कहती है- बेटा आंटी को हैलो बोलो. पहले तो माधुरी कुछ नहीं कहती हैं. लेकिन कुछ देर बाद उनकी हंसी छूट जाती है. माधुरी और इस बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

 

पूल में उतरकर चिल कर रहीं 35 साल की ये हसीना, चिलचिलाती गर्मी में लिया पानी का मजा

आइकॉनिक गाने पर किया था डांस
इससे पहले माधुरी के 'डांस दीवाने' शो के सेट पर करिश्मा कपूर बतौर मेहमान आई थीं. इन दोनों ने 'दिल तो पागल है' के 'चक धूम धूम पर' डांस किया था. इन दोनों का ये डांस उनके फैंस को बेहद पसंद आया था. इन दोनों सितारों के ओरिजनल डांस वाले गाने को श्यामक डावर ने कोरियोग्रोफ किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर मराठी फिल्म 'पंचक' इसी साल 5 जनवरी को रिलीज हुई थी जबकि करिश्मा आखिरी बार 'मर्डर मुबारक' फिल्म में नजर आई थीं.

 

Trending news