27 साल बाद करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित ने धांसू डांस से हिला डाला स्टेज, 'डांस दीवाने' से सामने आया वीडियो
Advertisement
trendingNow12218973

27 साल बाद करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित ने धांसू डांस से हिला डाला स्टेज, 'डांस दीवाने' से सामने आया वीडियो

Madhuri Dixit Karisma Kapoor Dance: 'डांस दीवाने' शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का डांस देखने को मिला है. ये परफॉर्मेंस इतनी धांसू थी कि सुनील शेट्टी तो स्टैंडिंग ओवेशन देने को मजबूर हो जाते हैं. देखिए वीडियो.

 

करिश्मा माधुरी

टेलेंट शो 'डांस दीवाने' में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का धमाकेदार डांस देखने मिलेगा. दोनों का फेसऑफ हर किसी को चौंका देगा. जज सुनील शेट्टी तो स्टैडिंग ओवेशन देने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं कंटेस्टेंट्सभी दीवाने हो जाते हैं. दरअसल आने वाला हफ्ता शो में 90s के दशक को सेलिब्रेट करेगा. ऐसे में करिश्मा कपूर और माधुरी ही शो की शुरुआत करेंगी वो भी सुपरहिट डांस से. चलिए दोनों के डांस का वीडियो दिखाते हैं.

90s की यादों को ताजा करने के लिए सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित के साथ करिश्मा कपूर भी जुड़ने वाली हैं. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर तमाम सुपरहिट स्टार्स के साथ काम किया है. ऐसे में इस थीम के लिए करिश्मा से बेहतर गेस्ट भला कौन हो सकता था.

माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने रिक्रिएट किया डांस
चैनल पर 'डांस दीवाने' का प्रोमो वीडियो सामने आया है जहां माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का डांस देखने को मिला है. ये गाना है यश चोपड़ा की साल 1997 में आई फिल्म 'दिल तो पागल है' का. ये फिल्म उस साल ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में माधुरी और करिश्मा के अपोजिट लीड रोल में शाहरुख खान थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अमिताभ बच्चन-माधुरी दीक्षित की वो फिल्म, जहां ब्लाउज की वजह से एक्ट्रेस को फिल्म से धोना पड़ा हाथ

 

माधुरी दीक्षित-करिश्मा के डांस को देख सुनील शेट्टी का रिएक्शन
माधुरी और करिश्मा की परफॉर्मेंस के बाद भारती तालियां बजाती नहीं थक रही थीं. वहीं ये जोश कंटेस्टेंट के बीच भी था. सभी दोनों अदाकाराओं के डांस को देख खुश हो गए. वहीं सुनील शेट्टी ने तो इस परफॉर्मेंस के बाद स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया.

Trending news