नीसा को गोद में बैठाकर काजोल ने शेयर की फोटो, बोलीं- रैप करके टमी में वापस भेज दूं
Advertisement
trendingNow12211331

नीसा को गोद में बैठाकर काजोल ने शेयर की फोटो, बोलीं- रैप करके टमी में वापस भेज दूं

Kajol ने अपनी लाडली बेटी नीसा के बर्थसे से एक दिन पहले दिल को छू देने वाला पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में काजोल ने अपने मां बनने के एहसास को शब्दों में पिरोया है. साथ ही बताया कि जब भी वो उन्हें मां बुलाती हैं तो कैसा फील होता है.

नीसा देवगन और काजोल

Kajol on Naysa Devgn Birthday: काजोल (Kajol) और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgn) भले ही बॉलीवुड से कोसों दूर हैं. लेकिन अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेन्स की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नीसा 20 अप्रैल को अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. बर्थडे से ठीक एक दिन पहले काजोल ने अपनी लाडली बेटी की बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वो उनकी गोद में बैठी हुई हैं. इस प्यारी सी फोटो के साथ काजोल ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

बयां की फीलिंग
काजोल ने नीसा से बर्थडे से पहले इस लंबे चौड़े पोस्ट में अपने दिल की बात लिखी. काजोल ने बताया कि नीसा की मां बनने से उन्हें कैसा फील होता है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'कल नीसा का 21वां बर्थडे हैं. लेकिन आज का दिन मेरे लिए है कि कैसे मैं मां बनीं. कैसे प्यारी सी बच्ची ने मुझे मां बनाया और मेरे सबसे बड़े सपने को पूरा किया.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

'वह सिर्फ नाराज हैं...', संदीप वांगा के पलटवार पर आदिल हुसैन का जवाब

मन करता है वापस टमी में भेज दूं
काजोल ने आगे लिखा- 'वो मुझे हर एक दिन कैसे खुश रखती है. जब उसने मुझे पहली बार मां कहा और जब भी वो मुझे मां कहती है तो, उस एहसास बयां नहीं किया जा सकता. कई बार मन करता हैं कि मैं एक दिन के लिए नीसा को रैप करके टमी में वापस भेज दूं ताकि मेरे शरीर को फिर से उसका दिल वापस मिल जाए और वो एहसास दोबारा फील कर पाऊं. आप अपने बच्चों से कितना प्यार करते हो ये शायद शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. तो ये दिन आज सिर्फ मेरा है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nysa Devgan (@nysadevganx)

संदीप सिंह का मौनी रॉय पर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'सुशांत सिंह विवाद के बाद...'

सेलेब्स कर रहे कमेंट
काजोल के इस पोस्ट पर सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने कमेंट किया- 'वो तुम्हारी और तुम उसकी हो. दीया मिर्जा और सबा पटौदी ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर हार्ट वाला आइकन शेयर किया है.'

Trending news