Ira Khan Mehendi: फेस पर चश्मा, क्रीम कलर की सिंपल ड्रेस और पीछे से ताकते दिखे नुपुर, आयरा खान की मेहंदी की पहली फोटो
Advertisement
trendingNow12049556

Ira Khan Mehendi: फेस पर चश्मा, क्रीम कलर की सिंपल ड्रेस और पीछे से ताकते दिखे नुपुर, आयरा खान की मेहंदी की पहली फोटो

Ira Khan Mehendi Pictures: आयरा खान की मेहंदी की फोटोज गेस्ट ने शेयर कर दी हैं. तस्वीरों में दुल्हनिया रानी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. आयरा ने मेहंदी के लिए व्हाइट कलर का आउटफिट चुना है.

Ira Khan Mehendi: फेस पर चश्मा, क्रीम कलर की सिंपल ड्रेस और पीछे से ताकते दिखे नुपुर, आयरा खान की मेहंदी की पहली फोटो

Ira Khan Mehendi Pictures: आयरा खान की शादी से जुड़ा हर एक अपडेट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आज आयरा नुपुर की मेहंदी है. मेहंदी की फोटोज सामने आ गई हैं. आयरा तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें आयरा खान की शादी में उनके ढेर सारे दोस्त पहुंचे हैं, जो लगातार तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इस फोटो को भी उनकी एक दोस्त ने ही साझा किया है. फोटोज में मेहंदी आर्टिस्ट आयरा को मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं. 

आयरा खान का मेहंदी लुक है बेहद खूबसूरत 
आयरा खान की मेहंदी की तस्वीर सामने आ गई हैं. व्हाइट कलर के ऑउटफिट में आयरा काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं. वहीं अगर मेकअप की बात करें, तो काफी मिनिमम रखा गया है. आयरा के हेयरस्टाइल को खूबसूरत बनाने के लिए फूल भी लगाए गए हैं. डे फंक्शन के हिसाब से उनका लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है. एक तरफ आयरा को मेहंदी लग रही है और वहीं दूसरी तरफ बाकी सारे गेस्ट मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. 

आयरा खान की ज्वेलरी 
मेहंदी के आउटफिट के साथ-साथ आयरा ने ज्वेलरी भी काफी खास चुनी है. सिंपल नेकलेस के साथ उन्होंने इयररिंग्स भी पहने हैं. यह वीडियो आयरा ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. 

फैमिली और फ्रेंड्स कर रहे हैं एंजॉय
आयरा-नुपुर के मेहंदी फंक्शन में खास अरेंजमेंट्स किए गए हैं. पजल जैसे गेम्स, राज्सथानी म्यजिक और डीजी आदी का आनंद उठाते हुए सभी गेस्ट मस्ती के मूड में हैं. मेहंदी फंक्शन से पहले भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें सभी इंजॉय करते दिखाई दे रहे थे. मस्ती के साथ-साथ उयपुर वेडिंग में वर्कआउट पर भी फोकस किया जा रहा है.  

Trending news