युजवेंद्र चहल को T20 World Cup 2024 स्क्वॉयड में मिली जगह, वाइफ धनश्री वर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं
Advertisement
trendingNow12228949

युजवेंद्र चहल को T20 World Cup 2024 स्क्वॉयड में मिली जगह, वाइफ धनश्री वर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हो गई है. इसके बाद धनश्री वर्मा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 

युजवेंद्र चहल को T20 World Cup 2024 स्क्वॉयड में मिली जगह, वाइफ धनश्री वर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा, दोनों ही एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते दिखते हैं. कुछ देर पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वॉयड की अनाउंसमेंट हुई है. इन खिलाड़ीयों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल को भी जगह मिली है. ऐसे में धनश्री ने एक बार फिर अपने हसबैंड पर प्यार लुटाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र के लिए खास स्टोरी शेयर की है. 

धनश्री वर्मा ने लुटाया युजवेंद्र चहल पर प्यार 

टी20 वर्ल्ड कप 2024  (T20 World Cup 2024)  के लिए भारतीय टीम की लिस्ट आज सामने आ गई है. टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. ऐसे में धनश्री वर्मा बहुत खुश हो गई हैं क्योंकि चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल ने भी जगह बना ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'वो वापिस आ गए हैं.'  

स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीते सोमवार, 22 अप्रैल को आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया. युजवेंद्र चहल ने अबतक 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 के स्ट्राइक रेट से 96 विकेट झटके हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

युजवेंद्र चहल के अलावा  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज का नाम भी लिस्ट में शामिल है. 

खास है युजवेंद्र चहल का सिलेक्शन 

भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद से भारत कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप का नौवां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. बता दें कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गई थी. जबकि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में तो चुना गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

आथिया शेट्टी के पति को नहीं मिली जगह 

एक तरफ जहां धनश्री की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं, आथिया शेट्टी के हसबैंड केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.  

 
 

Trending news