सिबलिंग्स डे पर आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने दिखाया अनोखा अंदाज, डांस देख गुदगुदा उठे फैंस - VIDEO
Advertisement
trendingNow12198367

सिबलिंग्स डे पर आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने दिखाया अनोखा अंदाज, डांस देख गुदगुदा उठे फैंस - VIDEO

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने आज फैंस के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों भाई मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें वीडियो. 

सिबलिंग्स डे पर आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना ने दिखाया अनोखा अंदाज, डांस देख गुदगुदा उठे फैंस - VIDEO

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना का अलग अंदाज से ही उन्हें दूसरे सितारों से अलग बनाता है. अभिनेता जब भी स्पॉट होते हैं या बात करते हैं, फैंस का दिल जीत लेते हैं. आज नेशनल सिबलिंग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में अभिनेता ने अपनी भाई अपारशक्ति के साथ बहुत खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों भाई डांस करते दिख रहे हैं. पर उनका अंदाज कुछ ऐसा है कि लोग गुदगुदा उठे हैं. 

आयुष्मान और अपारशक्ति का वीडियो वायरल 

सिबलिंग्स डे के मौके पर अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना ने एक खास अंदाज दिखाया है. वीडियो में दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.  दोनों भाई एक साथ 'काली तेरी गुत' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, उनका डांस देख आसपास के घरवाले जोर-जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं. 

कोलकाता में Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग कर रहे रूह बाबा, एक फोटो के लिए रुकवाया ट्रैफिक!

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वीडियो पर आए 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज 

देखते ही देख इंटरनेट पर यह वीडियो छा गया है. 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में भी अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दोनों बिना किसी फिल्टर के बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं. बेस्ट भाई.' वहीं, ताहिरा ने भी दोनों भाई को क्यूट बताया है. कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को देख अपनी भाई-बहन को याद कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

'लव सेक्स और धोखा 2' का नया गाना 'गुलाबी अंखियां' हुआ OUT, देखिए कपल की खट्टी मीठी लवस्टोरी

कमाल है दोनों भाई की जोड़ी 

आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना की जोड़ी पहली बार नहीं छाई है. दोनों को जब भी देखा जाता है, वो कुछ कमाल का ही करते दिखते हैं. साथ ही फैंस दोनों की फिल्मों और एक्टिंग को भी बहुत पसंद करते हैं. 

 

 

Trending news