संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर से पूछा तीखा सवाल, बोले- 'मिर्जापुर के वक्त अपने बेटे को क्यों नहीं दी नसीहत'
Advertisement
trendingNow12096539

संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर से पूछा तीखा सवाल, बोले- 'मिर्जापुर के वक्त अपने बेटे को क्यों नहीं दी नसीहत'

Sandeep Reddy Vanga on Javed Akhtar: संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर से एक तीखा सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उन्होंने फरहान अख्तर की 'मिर्जापुर' के वक्त उन्हीं मुद्दों को उठाया था, जैसा कि उन्होंने 'एनिमल' की आलोचना में किया था.

 

संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर की आलोचना दिया करारा जवाब

Sandeep Reddy Vanga on Javed Akhtar: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई. हालांकि, फिर भी यह फिल्म आलोचना से अछूती नहीं है. कुछ दर्शकों और मशहूर हस्तियों ने भी इस फिल्म को स्त्री-द्वेष को बढ़ावा देने और टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी वाली फिल्म के रूप में देखा. इन आलोचकों ने सिनेमा में हिंसा के महिमामंडन पर चिंता भी जताई. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने तो ऐसी फिल्मों की सफलता को खतरनाक करार दिया है, जिससे बहस छिड़ गई. जावेद अख्तर की टिप्पणी पर अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी राय दी है.

हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने फिल्म पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की टिप्पणियों का जवाब देते हुए सवाल किया कि क्या उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर (Farhan Akthar) के प्रति भी ऐसी ही चिंता व्यक्त की थी, जिन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) का निर्माण किया था. 

संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर से पूछा सवाल
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर की 'एनिमल' की आलोचना पर अपनी राय रखी. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि जावेद अख्तर की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि उन्होंने टिप्पणी करने से पहले फिल्म को पूरी तरह से नहीं देखा था. इसके साथ ही निर्देशक ने सवाल उठाते हुए कहा, ''जब फरहान अख्तर मिर्जापुर का निर्माण कर रहे थे तो उन्होंने यही बात उन्हें क्यों नहीं बताई? दुनियाभर के गाली मिर्जापुर एक शो में है. और मैंने पूरा शो नहीं देखा है. जब इस शो का तेलुगू में अनुवाद किया गया तो अगर आप उसे देखेंगे तो आपको उल्टियां आने लगेंगी. वह अपने बेटे के काम की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?''

'ऐसी फिल्म सुपरहिट हो तो बड़ी खतरनाक बात है'
बता दें कि औरंगाबाद में अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने भाषण के दौरान जावेद अख्तर ने आज के सिनेमा परिदृश्य में लोकप्रियता हासिल कर रही फिल्मों के प्रकारों पर चर्चा की थी. उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना ही चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, ''अगर कोई फिल्म जिसमें आदमी एक औरत से कहे कि 'तू मेरे जूते चाट', अगर एक आदमी कहे कि 'इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है?' वो पिक्चर सुपरहिट हो तो बड़ी खतरनाक बात है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeep Reddy Vanga (@sandeepreddy.vanga)

आमिर खान पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक मीडिया रिपोर्ट को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने किरण राव के एक बयान को याद किया. इस बयाने में कहा गया था कि 'बाहुबली 2' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में स्त्रीद्वेष को बढ़ावा देती हैं और पीछा करने का समर्थन करती हैं. इस पर अपना रिएक्शन देते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने आमिर खान की फिल्म 'दिल' का जिक्र किया और कहा, ''मैं कहना चाहता हूं उस औरत को कि जाके आमिर खान को पूछो कि खंभे जैसी खड़ी है ये लड़की फुलझड़ी है, वो क्या था? इसके बाद मेरे पास आएं. अगर आपको 'दिल' याद है तो लगभग रेप की कोशिश तक लेके जाके उसको एहसास जताता है कि इसने गलत किया और उसको प्यार हो जाता है. ये सब क्या है?''

Trending news