Twinkle Khanna Book Launch: 'क्या मर्दों की कोई जरूरत नहीं?', अक्षय कुमार के इस सवाल का पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
Advertisement
trendingNow12014427

Twinkle Khanna Book Launch: 'क्या मर्दों की कोई जरूरत नहीं?', अक्षय कुमार के इस सवाल का पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

Akshay Kumar Question To Twinkle Khanna: सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय कुमार उनसे मजाक-मजाक में एक सवाल पूछ रहे हैं.

Twinkle Khanna Book Launch: 'क्या मर्दों की कोई जरूरत नहीं?', अक्षय कुमार के इस सवाल का पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

Twinkle Khanna Book Welcome To Paradise: कभी फिल्मों की दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अब राइटिंग में अपना हुनर दिखा रही हैं. राइटर के रूप में ट्विंकल खन्ना ने अब खुद को स्थापित कर लिया है. ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी नई बुक वेलकम टू पैराडाइज (Welcome To Paradise) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना की इस बुक की लॉन्चिंग हुई है. इस मौके पर फिल्मी जगत के तमाम सितारे पहुंचे और ट्विंकल खन्ना की बुक की तारीफ की. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से मजाकिया अंदाज में एक सवाल पूछा, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

मर्दों पर अक्षय का ट्विंकल से सवाल

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनकी नई बुक 'वेलकम टू पैराडाइज' के लॉन्च इवेंट का है. इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना स्टेज पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं पर, ट्विंकल खन्ना के पति और एक्टर अक्षय कुमार भी दिख रहे हैं. इवेंट के दौरान अक्षय कुमार स्टेज पर बैठीं ट्विंकल खन्ना से पूछते हैं कि आपकी बुक वेलकम टू पैराडाइज में सारे मेन किरदार महिलाओं के ही हैं. तो क्या अब मर्दों की कोई जरूरत नहीं है.

 

ट्विंकल ने क्या दिया जवाब?

अक्षय कुमार के इस सवाल पर ट्विंकल खन्ना पहले तो मुस्कुराईं और फिर उन्होंने उसका दिल छू लेने वाला जवाब दिया. ट्विंकल खन्ना ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. जैसे खाने के बाद हमें कुछ मीठा चाहिए होता है, वैसे ही मर्द जरूरी हैं. हम उनके साथ बहुत खुश रहते हैं. इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने एंकर की तरफ मुड़ते हुए कहा कि मैं आज जो भी कर पा रही हूं या लिख रही हूं, उसमें इन्होंने मेरी काफी मदद की है.

ट्विंकल खन्ना ने कौन-कौन सी किताबें लिखीं?

जान लें कि ट्विंकल खन्ना राइटर बनने से पहले एक्ट्रेस थीं. ट्विंकल खन्ना ने मेला, बरसात, बादशाह और डुप्लीकेट जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल खन्ना की बेटी हैं. एक्टिंग से दूर होने के बाद ट्विंकल खन्ना अब किताबें लिखती हैं. नई किताब वेलकम टू पैराडाइज से पहले ट्विंकल खन्ना 'पायजामा आर फॉरगिविंग', 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' और 'मिसेज फनीबोन्स' जैसी किताबें लिख चुकी हैं.

Trending news