Aamir Khan: 'वक्त बहुत कीमती...',अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जाते आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12218989

Aamir Khan: 'वक्त बहुत कीमती...',अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जाते आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने दिया जवाब

The Great Indian Kapil Show New Promo: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील हो गया है. प्रोमो में आमिर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ पर कई बातें की हैं. 

आमिर खान

Aamir Khan and Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का मजेदार अंदाज अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर देखने को मिलने वाला है. एक लंबे इंतजार के बाद फाइनली आमिर खान (Aamir Khan), कॉमेडी शो पर बतौर गेस्ट बनकर आ रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें आमिर खान अपने बच्चों, अवॉर्ड शो, फिल्मों और शादी पर बात करते दिखाई दे रहे हैं.  

अवॉर्ड लेने क्यों नहीं जाते आमिर?

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो में आमिर खान (Aamir Khan Movies), कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फिर सवालों-जवाबों के बीच आमिर से अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं कि अवॉर्ड लेने क्यों तुम नहीं जाते. इसपर आमिर खान कहते हैं- 'वक्त बहुत कीमती है, उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

आमिर के बच्चे नहीं सुनते उनकी बात!

 आमिर (Aamir Khan Kapil Sharma Show) प्रोमो में बताते नजर आ रहे हैं कि उनके बच्ची उनकी बात नहीं सुनते हैं. आमिर कहते हैं- 'यह आज जो मैं पहनकर आया हूं, इसका इतना लंबा डिस्कशन चला है.' आमिर की बात पर अर्चना कहती हैं- अच्छे-खासे पहने हैं यार. तब आमिर कहते हैं- हालांकि मैं तो शॉर्ट्स में आने वाला था लेकिन उन्होंने जींस बोला.' 

Amitabh Bachchan: 'बिना ब्रेक किया काम, कार में खाया लंच...', बिग बी ने KBC 16 के सेट से शेयर की पहली फोटो

आमिर खान ने फिल्मों पर की बात

आमिर से कपिल पूछते हैं- 'आपने कोई फिल्म बनाई, और वह इतना अच्छा वर्क नहीं की.' इस पर आमिर कहते हैं- 'अभी-अभी हाल ही में मेरी लास्ट दो फिल्में चली नहीं हैं.' इसपर कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं- आपकी जो फिल्में नहीं भी चलती हैं, वो भी इतना बिजनेस कर जाती है...और फिर कपिल खुद ही अपनी बात पर हंस पड़ते हैं.  

 Preity Zinta ने 'लाहौर 1947' की शूटिंग की शुरू, सेट से BTS फोटोज की शेयर 

'धर्मेंद्र नहीं चाहते थे मैं चुनाव लड़ूं' मथुरा में वोटिंग से 2 दिन पहले हेमा मालिनी का बड़ा बयान

Trending news