Mani Shankar Aiyar: मणिशंकर अय्यर ने फिर गाया 'पाकिस्तान राग' तो भड़क उठी BJP, पूछा- कब सुधरेगी पार्टी
Advertisement
trendingNow12242635

Mani Shankar Aiyar: मणिशंकर अय्यर ने फिर गाया 'पाकिस्तान राग' तो भड़क उठी BJP, पूछा- कब सुधरेगी पार्टी

Mani Shankar Aiyar on Pakistan: अपने पाकिस्तान प्रेम के चर्चित कांग्रेस के विवादित नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए भारत को उसका सम्मान करना चाहिए.

Mani Shankar Aiyar: मणिशंकर अय्यर ने फिर गाया 'पाकिस्तान राग' तो भड़क उठी BJP, पूछा- कब सुधरेगी पार्टी

Mani Shankar Aiyar Latest Controversy: चुनाव का मौका हो और कांग्रेस के विवादित नेता मणिशंकर अय्यर सुर्खियों में न आएं, ऐसा बहुत कम ही होता है. वे भले ही सक्रिय राजनीति से अब दूर हों लेकिन जब भी बोलते हैं तो अपनी पार्टी के लिए कोई न कोई बखेड़ा खड़ा कर ही देते हैं. अब उनके पाकिस्तान का सम्मान करने के बयान पर बवाल मचा हुआ है. अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद बीजेपी अपनी विरोधी कांग्रेस पार्टी पर टूट पड़ी है और कहा है कि पाकिस्तान के लिए कांग्रेस का प्यार कभी खत्म नहीं होगा. 

अय्यर पर पाकिस्तान ने साधा निशाना

अय्यर पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये वही मणिशंकर अय्यर हैं जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए पाकिस्तान गए थे. कांग्रेस के कई नेता 26/11, पुलवामा और पुंछ हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते रहे हैं. उनके लिए, जो आतंकवादी भेजता है वह सम्मानजनक है, जबकि भारतीय सेना 'सड़क का गुंडा' है.'

पाकिस्तान का अहसान उतार रही कांग्रेस- पूनावाला

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये सब इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान लगातार कांग्रेस के समर्थन में ट्वीट कर रहा है. इसलिए अब कांग्रेस नेता भी पाकिस्तान के प्रति सम्मान दिखाकर अहसान उतार रहे हैं. ये सोच सिर्फ मणिशंकर अय्यर की नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस की है. मौजूदा चुनावों के बीच यह महज वोट बैंक के लिए एक प्रयोग है.'

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी अय्यर को लताड़ने से नहीं चूके. रवि किशन ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर को कहीं अपना इलाज कराना चाहिए. ऐसे समय में जब पाकिस्तान अपने लिए अनाज इकट्ठा कर रहा है और खाद्य संकट का सामना कर रहा है, अय्यर उन्हें सम्मान देना चाहते हैं. उन्हें कहीं अपना इलाज कराना चाहिए. ये कांग्रेस का भारत नहीं है. अब भारत बहुत ताकतवर है. यह पीएम मोदी का भारत है.' 

दिख रही राहुल गांधी की विचारधारा

तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी कांग्रेस को फटकार लगाने में नहीं चूके. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस की "विचारधारा" इन चुनावों में पूरी तरह से दिखाई दे रही है. सियाचिन को पाकिस्तान को देने समेत वे आतंकी मुल्क की हर मदद करने के लिए पलक पांवड़े बिछाए हैं.' 

क्या कहा था मणिशंकर अय्यर ने?

मणिशंकर अय्यर का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अय्यर कर रहे हैं, 'भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. यदि हम उनका सम्मान नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेगा. बाहुबल की नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास कहूटा में भी बाहुबल (परमाणु बम) है.'

अय्यर इस वीडियो में यहीं तक नहीं रुके. पाकिस्तानी की तरफदारी करते हुए उन्होंने कहा, 'उनके पास परमाणु बम हैं. हमारे पास भी हैं, लेकिन अगर हमारे यहां का कोई 'पागल' लाहौर पर बम गिराने का फैसला करता है, तो उसके रेडिएशन को अमृतसर तक पहुंचने में आठ सेकंड नहीं लगेंगे. अय्यर ने यह बयान पिछले महीने दिया था लेकिन यह अब वायरल हो रहा है.' 

पीएम मोदी के बयान पर भड़के थे अय्यर

कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने यह बयान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उन चेतावनियों के जवाब में आया था. पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं में कहा था कि अगर किसी दुश्मन ने भारत पर हमला करने की कोशिश की तो भारत की सेनाएं उसे घर में घुसकर मारेंगी. इसके लिए बॉर्डर भी पार करना पड़ा तो भारत यह काम करने से नहीं हिचकेगा.

कांग्रेस ने बयान से खुद को किया अलग

मणिशंकर अय्यर के बयान से मचे बवाल से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अय्यर पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं. वह जो कुछ भी बोलते हैं, निजी हैसियत से बोलते हैं. पाकिस्तान के ऊपर यह टिप्पणी उन्होंने कुछ महीने पहले की थी, जिससे कांग्रेस पूरी तरह असहमत है. इसके बावजूद इस पुराने वीडियो को सिर्फ इसलिए उछाला जा रहा है क्योंकि भाजपा का लोकसभा चुनाव अभियान लड़खड़ा रहा है.

Trending news