Bharti Pawar: ससुर के बाद अब बहू भारती पवार फहरा रहीं जीत की पताका, क्या डिंडोरी में फिर खिलेगा कमल; जानें सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow12234492

Bharti Pawar: ससुर के बाद अब बहू भारती पवार फहरा रहीं जीत की पताका, क्या डिंडोरी में फिर खिलेगा कमल; जानें सोशल स्कोर

Bharti Pawar Dindori: महाराष्ट्र की डिंडोरी सीट से भारती पवार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. उनके ससुर भी इस सीट से जाने-माने नेता रहे हैं. क्या वे इस बार भी डिंडोरी में कमल खिलाने में कामयाब रहेंगी.

Bharti Pawar: ससुर के बाद अब बहू भारती पवार फहरा रहीं जीत की पताका, क्या डिंडोरी में फिर खिलेगा कमल; जानें सोशल स्कोर

Lok Sabha Chunav 2024: भारती प्रवीण परवार महाराष्ट्र में बीजेपी की सक्रिय राजनेता हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में महाराष्ट्र में डिंडोरी सुरक्षित सीट पर चुनाव जीता था. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल कर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया. इस बार भी पार्टी ने उन्हें डिंडोरी सीट से ही चुनाव मैदान में उतारा है. वे चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगी हैं. 

पारिवारिक जीवन 

भारती प्रवीण पवार के पारिवारिक जीवन की बात करें तो उनका जन्म 13 सितंबर 1978 को महाराष्ट्र में नासिक के आदिवासी क्षेत्र नरुल-कालवान में हुआ था. उन्होंने नासिक के एनडीएमवीपी मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2002 में एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की. उनका विवाह प्रवीण पवार से हुआ. उनके ससुर अर्जुन तुलसीराम पवार पूर्व मंत्री रहे हैं. वे डिंडोरी से 8 बार विधायक और देशमुख सरकार में आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री रहे थे. 

राजनीतिक सफर

भारती प्रवीण पवार ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जिला परिषद से की. उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद वे शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गईं. पार्टी ने वर्ष 2014 में डिंडोरी सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतारा लेकिन वे बीजेपी के हाथों चुनाव हार गईं. 

बीजेपी में आकर मिली जीत

इस हार के बाद वे दोबारा मेहनत करने में जुट गईं और 2019 में फिर से टिकट की दावेदारी जताई. लेकिन शरद पवार ने टिकट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी ने उन्हें 2019 के चुनाव में डिंडोरी से लोकसभा उम्मीदवार बना दिया और वे इस चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. 

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

TAGS

Trending news