Mehbooba Mufti Interview: 'देश के युवा अब नहीं आएंगे भगवा ब्रिगेड की चालों में', BJP पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती
Advertisement
trendingNow12218356

Mehbooba Mufti Interview: 'देश के युवा अब नहीं आएंगे भगवा ब्रिगेड की चालों में', BJP पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती

Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का कहना है कि देश के युवा भगवा ब्रिगेड की चालों को समझ चुके हैं और अब उसके झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने यह दावा जी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया. 

Mehbooba Mufti Interview: 'देश के युवा अब नहीं आएंगे भगवा ब्रिगेड की चालों में', BJP पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti Zee News Interview: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इंडी गठबंधन की सक्रिय मेंबर हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में वे गठबंधन के दूसरे साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसके साथ ही वे बीजेपी पर करारे वार करने में भी पीछे नहीं है. आज जी न्यूज से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपने मुस्लिम विरोधी एजेंडे के चलते बीजेपी बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रही है. सत्ता की हवस के लिए हिंदू युवाओं को कट्टरपंथी और अपराधी बना रही है.

बीजेपी देश के ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही- महबूबा

दक्षिण कश्मीर में अपने चुनावी प्रचार के दौरान जी न्यूज से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि देश के सांप्रदायिक ताने-बाने को एक बार फिर से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया 400 का आंकड़ा पार करने के बीजेपी के नारे हर गुजरते दिन के साथ खोखले साबित हो रहे हैं. मुफ्ती ने कहा कि भाजपा-एनडीए को पता है कि नतीजे इंडिया एलायंस के पक्ष में होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के युवा भगवा ब्रिगेड की चालों को समझ चुके हैं. 

महबूबा ने कहा, 'युवा महंगाई और बेरोजगारी का खात्मा चाहते हैं. लेकिन भाजपा मतभेद के बीज बोने और नई दरारें पैदा करने में व्यस्त है. लोगों को सतर्क रहना चाहिए और विभाजनकारी तत्वों को उनके नापाक एजेंडे में सफल नहीं होने देना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'यह बेहद निंदनीय है कि भाजपा 'मंगलसूत्र' जैसे बेतुके मुद्दे उठाती है और यह डर पैदा करती है कि कांग्रेस सब कुछ मुसलमानों को दे देगी.' 

'देश की सभी प्रमुख संस्थाएं कांग्रेस ने ही बनाईं'

कांग्रेस का गुणगान करते हुए महबूबा ने कहा, 'कांग्रेस ने 50 साल तक देश पर राज किया है, भाजपा से कोई यह पूछ सकता है कि पांच दशकों में हिंदूओं से कितनी संपत्ति छीनकर मुसलमानों को दी गई. वास्तव में जवाहर लाल नेहरू से लेकर आज तक देश की सभी प्रमुख संस्थाएं कांग्रेस ने ही बनाई हैं. भारत चांद पर पहुंचा और नई ऊंचाइयों को छुआ यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ. दूसरी ओर, भाजपा रोजगार देने, जानलेवा महंगाई को कम करने के बजाय युवाओं को भड़का रही है और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है ताकि वह हत्यारों को माला पहना सके और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को तार-तार कर सके.' 

महबूबा ने कहा, 'हमने देश में महिला पहलवानों की दुर्दशा देखी है और कैसे आरोपी भाजपा की गोद में बैठा है. कैसे हिंदू लड़कियों से बलात्कार करने वाला राम रहीम सिंह भाजपा के लिए वोट मांग रहा है.'

'हम राहुल गांधी का समर्थन कर रहे, जरूरी नहीं कि वे भी करें'

पीडीपी अध्यक्ष ने दोहराया कि उनकी पार्टी भारत गठबंधन का हिस्सा है और राहुल गांधी का समर्थन करती है. उन्होंने कहा, 'राहुल देश के संविधान की रक्षा, लोगों की गरिमा और उनके अधिकारों के लिए, लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. हम राहुल गांधी और भारत गठबंधन का समर्थन दृढ़ विश्वास के साथ करते हैं. हमारा समर्थन इस पर निर्भर नहीं हैं कि वो भी हमें समर्थन करें. प्रेम के संदेश के साथ नफरत से लड़ने में राहुल का साहस सराहनीय है.'

महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे केवल सड़कों और नालियों के लिए नहीं बल्कि कहीं अधिक बड़े उद्देश्य, गरिमा और खोए हुए अधिकारों की बहाली के लिए लड़े जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा, 'जब मैं देखती हूं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मेरे समर्थन में आ रहे हैं तो मैं सशक्त महसूस करती हूं. लोगों को समझ में आ गया है कि उन्हें संसद में एक मजबूत आवाज की जरूरत है. हम सभी घुटन महसूस कर रहे हैं. हमें इससे छुटकारा पाने की जरूरत है. यह जम्मू-कश्मीर के भीतर किसी भी पार्टी के बीच का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारे लिए मुद्दा भाजपा है, जो हमारे साझा उत्पीड़क हैं. हम डरेंगे या चुप नहीं रहेंगे.' 

'मुझे पिछली बार लोगों का नहीं मिला साथ, इस बार बरसेगा प्यार'

जम्मू कस्मीर की पूर्व सीएम ने कहा,'हालांकि मुझे पिछली बार लोगों का वोट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ वोट भी नहीं दिया. मैंने फिर भी अत्याचारों और संसाधनों की लूट के खिलाफ आवाज उठाई. नागरिक स्वतंत्रता और हमारे संवैधानिक अधिकारों की बहाली, कश्मीर के बड़े मुद्दे का समाधान खोजना हमारा फोकस रहा है और इन चुनावों में जनता के समर्थन से हम देश के सामने 2019 के बाद के जम्मू-कश्मीर की वास्तविकताओं को सामने ला सकते हैं.'

महबूबा ने कहा, 'हमने जो खोया है उसे वापस पाने के लिए लड़ेंगे और ब्याज सहित वापिस लेंगे. मैं एक योद्धा हूं जिसे सभी जानते हैं और मैं 1990 से जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए लड़ रही हूं और इस बार यह हमारी गरिमा और भविष्य की लड़ाई है.'

Trending news