GK Quiz: रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है, क्या आपको पता है जवाब?
Advertisement
trendingNow12051763

GK Quiz: रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है, क्या आपको पता है जवाब?

GK Quiz: यहां कुछ जनरल नॉलेज के सवाल दिए गए हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवालों का जवाब देकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है.

GK Quiz: रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है, क्या आपको पता है जवाब?

Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल- देश की मशहूर अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

जवाब- (C) अजन्ता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं. 

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?

(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य

जवाब- (C) गैर एक ऐसा नृत्य है, जो स्त्री और पुरुष दोनों के लिए है.

 

सवाल- बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे ?

(A) शाक्य
(B) शात्रिका
(C) कुरु
(D) मौर्य

जवाब-  (A) बुद्ध  शाक्य वंश से थे.

सवाल- सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है ?

(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) लखनऊ

जवाब- (B) सालारजंग संग्रहालय हैदराबाद में स्थित है. 

सवाल- बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?

(A) नामदेव
(B) चैतन्य
(C) रामानन्द
(D) रामानुज

जवाब- (B) चैतन्य, बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे. 

सवाल- रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

जवाब- (A) रंगोली महाराष्ट्र की प्रमुख लोक कला शैली है. 

Trending news