GK Quiz: बहुत बड़े पढ़ाकू हैं, तो बताएं प्लास्टर ऑफ पेरिस किस चीज से प्राप्त किया जाता है?
Advertisement
trendingNow12052108

GK Quiz: बहुत बड़े पढ़ाकू हैं, तो बताएं प्लास्टर ऑफ पेरिस किस चीज से प्राप्त किया जाता है?

GK Quiz: यहां जीके क्विज लेकर आए है. जॉब इंटरव्यू में जीके के सवाल पूछे जाते हैं और अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवाल- जवाब से अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है. 

GK Quiz: बहुत बड़े पढ़ाकू हैं, तो बताएं प्लास्टर ऑफ पेरिस किस चीज से प्राप्त किया जाता है?

GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. ऐसे में हम यहां साइंस से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं एस्पिरेंट्स के बेहद काम के हो सकते हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल -इनमें में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है?

(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)

जवाब- (C) हास्य या हास गैस (Laughing gas) का इस्तेमाल ईंधन गैस के रूप में नहीं किया जाता है. 

सवाल - आंसुओं (Tears) में कौन सा पदार्थ घुला रहता है?

(A) सामान्य नमक
(B) समुद्र
(C) स्टार्च
(D) ग्लुकोस

जवाब- (A) आंसुओं में सामान्य नमक घुला रहता है. 

सवाल - इनमें से फेदम (Fathom) क्या है ?

(A) एक मछली होती है
(B) एक पौधे का नाम है
(C) एक बर्तन को कहते हैं
(D) एक माप (Measure) है

जवाब- (D) एक माप (Measure) है.

सवाल - वनस्पति तेलों को किस प्रक्रिया द्वारा घी में परिवर्तित किया जाता है?

(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा

जवाब- (B) वनस्पति तेलों को घी हाइड्रोजनीकरण द्वारा परिवर्तित किया जाता है.

सवाल - आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

(A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
(C) प्रकाश परावर्तन
(D) प्रकाश अपवर्तन

जवाब- (B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन

सवाल - प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

(A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
(B) जिप्सम से
(C) यूरिया से
(D) कार्बन से

जवाब- (B) प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम से प्राप्त किया जाता है, जिसे POP भी कहा जाता है. 

Trending news