India Post Job: GDS की नौकरी का क्यों है युवाओं में इतना क्रेज, अच्छी जॉब प्रोफाइल ही नहीं और भी कई वजह
Advertisement
trendingNow11814941

India Post Job: GDS की नौकरी का क्यों है युवाओं में इतना क्रेज, अच्छी जॉब प्रोफाइल ही नहीं और भी कई वजह

India Post Jobs: भारतीय डाक GDS ग्रामीण क्षेत्रों में तक मेल और अन्य सभी डाक सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा मांग वाली सरकारी नौकरियों में से एक है. जानिए जीडीएस के लिए योग्यता क्या है? 

 

India Post Job: GDS की नौकरी का क्यों है युवाओं में इतना क्रेज, अच्छी जॉब प्रोफाइल ही नहीं और भी कई वजह
India Post GDS Jobs: भारतीय डाक सेवा में कई पदों में से ग्रामीण डाक सेवक एक महत्वपूर्ण पद है. इन पदों के लिए हर साल बड़ी संख्या में युवा आवेदन करके भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं. भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS) एक बेहतर जॉब प्रोफाइल है. इसके अलावा सैलरी भी एक अहम फैक्टर है, जिसके कारण युवाओं में इस पोस्ट को लेकर बहुत क्रेज देखने को मिलता है. 
 
दुनिया का सबसे बड़ा पोस्ट नेटवर्क
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी, लेकिन यह वास्तविकता है कि भारतीय डाक सेवा दुनिया के सबसे बड़े पोस्ट नेटवर्क्स में से एक है. इंडियन पोस्ट सर्विस पूरे देश में लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है. अगर आप जीडीएस की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो यहां जानिए इससे जुड़ी कुछ अहम बातें...
 
GDS बनने के लिए योग्यता
ऐसे युवा जो जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ हाई स्कूल/मैट्रिक लेवल परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक ने कम से कम 10वीं  तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो. 
 
जानें कितनी मिलती है GDS को सैलरी
भारतीय डाक अपने कर्मचारियों को आकर्षक वेतन और कई तरह के भत्ते प्रदान करता है. जीडीएस सैलरी स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. शुरुआत में जीडीएस को सैलरी के तौर पर 10,000 रुपये महीने और ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी 14,500 रुपये महीने होती है. 
 
 कैटेगरी

 श्रेणी 4 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

 टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1   

 5 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

 टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1

 ब्रांच पोस्ट मास्टर          12,000 रुपये        14,500 रुपये
 डाक सेवक         10,000 रुपये          12,000 रुपये

 

टीआरसीए  स्लैब में 4 घंटे/लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए में इजाफा करके 12,000 रुपये महीने और अधिकतम 29,380 रुपये किया गया है. 
टीआरसीए  स्लैब में 5 घंटे/लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए  14,500 रुपये महीने और अधिकतम 35,480 रुपये मिलता है. 
 
इंडिया पोस्ट जीडीएस को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते
कार्यालय रखरखाव भत्ता
निर्धारित स्टेशनरी शुल्क
नाव भत्ता
नकद वाहन भत्ता
समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA)
महंगाई भत्ता (डीए)
चिकित्सा भत्ता

Trending news