GK Quiz: योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सबसे पहले किसमें व्यक्त किया गया था?
Advertisement
trendingNow12076339

GK Quiz: योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सबसे पहले किसमें व्यक्त किया गया था?

GK Quiz: यहां जीके क्विज लेकर आए है. जॉब इंटरव्यू में जीके के सवाल पूछे जाते हैं और अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवाल- जवाब से अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है. 

GK Quiz: योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सबसे पहले किसमें व्यक्त किया गया था?

Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. किसी भी परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी करनी पड़ती है. ऐसे में हम यहां साइंस से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं एस्पिरेंट्स के बेहद काम के हो सकते हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल- किस अधिनियम द्वारा अंग्रेजों ने भारत में पहली बार सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था शुरू की थी?

(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1919
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(C) भारत शासन अधिनियम, 1909
(D) भारत शासन अधिनियम, 1892

जवाब- (C) भारत शासन अधिनियम, 1909

सवाल- इनमें से किस कानून ने भारत में ब्रिटिश शासन की नींव रखी?

(A) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(D) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773

जवाब- (D) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773

सवाल- इनमें से कौन भारत के प्रथम कानून मंत्री थे?

(A) टी. कृष्णामचारी
(B) डॉ. बी.आर अम्बेडकर
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहर लाल नेहरु

जवाब- (B) डॉ. बी.आर अम्बेडकर

सवाल- भारत के संविधान को स्वीकार करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनायी गई?

(A) भारत के संविधान को तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों और अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए.
(B) भारत के संविधान संविधान को गवर्नर जनरल को उसकी सहमति के लिए सौंप दिया गया.
(C) भारत के संविधान को तब स्वीकार किया गया, जब अंतरिम सरकार ने इसे अनुमोदित कर दिया.
(D) भारत के संविधान को अनुमोदन के लिए जनता को सौंप दिया गया.

जवाब- (A) भारत के संविधान को तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए

Trending news