CBSE Result 2024: मैथ्स में 10वीं के 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को 100/100, 12वीं में साउथ का जलवा 99.91 बच्चे पास
Advertisement
trendingNow12247555

CBSE Result 2024: मैथ्स में 10वीं के 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को 100/100, 12वीं में साउथ का जलवा 99.91 बच्चे पास

CBSE Result 2024: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. बोर्ड ने जोन, स्कूलों के प्रकार, जेंडर और स्कूलों का ओवरऑल जैसे कई पैमानों पर रिजल्ट जारी किया है. यहां देखिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजों का एनालिसिस...

CBSE Result 2024: मैथ्स में 10वीं के 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को 100/100, 12वीं में साउथ का जलवा 99.91 बच्चे पास

CBSE 10th 12th Result 2024: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार, 13 मई को जारी कर दिए हैं. इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा. इसके अलावा दोनों ही क्लासेस के रिजल्ट में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां देखिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के नतीजों का पूरी एनालिसिस....

10वीं में 22.38 लाख बच्चों में से 93. 6 प्रतिशत यानी कि कुल 20.95 लाख बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं के 11000 से अधिक स्टूडेंट्स को गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले हैं. वहीं, दूसरा सबसे स्कोरिंग सब्जेक्ट संस्कृत रहा है, जिसमें 6,555 बच्चों ने इस विषय में 100 नंबर हासिल किए हैं.

इतना रहा ओवरऑल पास पर्सेंटेज
इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कों का 92.71 प्रतिशत है और लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी रहा, जो लड़कों से 2.04 फीसदी ज्यादा है. ट्रांसजेंडर कैटेगरी के स्टूडेंट्स का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 91.30 प्रतिशत रहा. इस साल पास प्रतिशत 93.60 फीसदी रहा, जो साल 2023 से 0.48 प्रतिशत बढ़ा है. साल 2023 में 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 92.12 फीसदी था. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,12,384 छात्रों ने 90 फीसदी और 47,983 बच्चों ने 95 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. इसी तरह 10वीं में 94.75 फीसदी लड़कियां और 92.71 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. 

दक्षिण भारत में मारी बाजी
इस साल दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 99.84 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय ने केंद्रीय विद्यालय को पछाड़ दिया है. नवोदय विद्यालय के 10वीं नतीजे सबसे बेहतर रहा, जो 90.09 फीसदी रहा. जबकि, केंद्रीय विद्यालय का 98.81 प्रतिशत है. इस साल केरल में 12वीं के सबसे ज्यादा 99.91 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. 12वीं के 99.15 परसेंट बच्चे पास तेलंगाना में और 98.74 प्रतिशत बच्चे तमिलनाडु में सफल हुए हैं.

मैथ्स में 100 में से 100
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में गणित विषय में सबसे ज्यादा 11,253 स्टूडेंट्स को परफेक्ट 100 अंक मिले हैं. इसके बाद संस्कृत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय है. संस्कृत में 6,700 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6,269 स्टूडेंट्स को पूरे अंक मिले हैं.

लड़कियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इसी तरह इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 87.98 प्रतिशत यानी 14.26 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एक बार फिर से लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 6.4 फीसदी बेहतर रहा. 12वीं की परीक्षा में 91.52 फीसदी लड़कियां और 85.12 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 

12वीं में पेंटिंग हाईएस्ट स्कोरिंग सब्जेक्ट
12वीं में पेंटिंग विषय में सबसे ज्यादा 10,402 स्टूडेंट्स को परफेक्ट 100 नंबर मिले हैं. केमिस्ट्री 10,402 स्टूडेंट्स के साथ दूसरे और मनोविज्ञान 10,402 स्टूडेंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. सीबीएसई बोर्ड ने जवाहर नवोदय विद्यालय 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 का पास प्रतिशत 98.9 फीसदी दर्ज किया है. 12वीं में 1.16 लाख बच्चों ने 90 प्रतिशत और 24,068 स्टूडेंट्स में 95 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है. 

पिछले साल से कितना ज्यादा? 
10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. यह पिछले साल के मुकाबले 0.48 फीसदी अधिक है. जबकि 12वीं में पास होने वाले बच्चों की संख्या में 0.65 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल 12वीं का रिजल्ट 87.98 फीसदी रहा है.

Trending news