CBSE ने रद्द की दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता, ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12176500

CBSE ने रद्द की दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता, ये रही पूरी लिस्ट

Central Board of Secondary Education: दिल्ली में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन और केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में दो-दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है.

CBSE ने रद्द की दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता, ये रही पूरी लिस्ट

CBSE List of Disaffiliated Schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को असंबद्ध और डाउनग्रेड किए गए स्कूलों के नाम जारी किए. अपनी आधिकारिक रिलीज में, बोर्ड ने कहा कि प्रावधानों और मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए देश भर के सीबीएसई स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि कुछ स्कूल अलग अलग मिसकंडक्ट में लगे हुए थे. इसके बाद, इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का फैसला लिया गया.

बोर्ड ने कहा, "एफिलिएशन और एग्जामिनेशन बाय-लॉ में तय प्रावधानों और मानदंडों के अनुपालन को वेरिफाई करने के लिए देश भर के सीबीएसई स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के मुताबिक, यह पाया गया कि कुछ स्कूल अलग अलग कदाचार में शामिल थे, जिनमें डमी स्टूडेंट्स, अयोग्य उम्मीदवारों को शामिल करना, अनुचित रिकॉर्ड-रख-रखाव शामिल था."

बोर्ड ने कहा, "पूरी तरह से जांच के बाद, इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का फैसला लिया गया है."

दिल्ली में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन और केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में दो-दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, देहरादून, असम और मध्य प्रदेश में एक-एक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है. इसके अलावा, डाउनग्रेड की गई संबद्धता वाले स्कूल दिल्ली, पंजाब और असम में हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेजडी से विक्ट्री तक! कैंसर से पिता की मौत ने बदल दी IAS रिशिता गुप्ता की किस्मत

List of disaffiliated schools

  • प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान

  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान

  • द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़

  • विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़

  • करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर

  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

  • पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

  • साई आरएनएस एकेडमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, एमपी

  • लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

  • ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी

  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी

  • पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

  • ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

  • नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

  • चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39

  • मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

यह भी पढ़ें: CUET UG के लिए करना है आवेदन, बढ़ गई लास्ट डेट, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

TAGS

Trending news