र‍िकॉर्ड लेवल पर एसआईपी से न‍िवेश, इन कारणों से बेस्‍ट है SIP से इनवेस्‍टमेंट करना
Advertisement
trendingNow11953253

र‍िकॉर्ड लेवल पर एसआईपी से न‍िवेश, इन कारणों से बेस्‍ट है SIP से इनवेस्‍टमेंट करना

Best Investment Plan: स्मॉल कैप फंड में करीब 4,500 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा गया. अक्टूबर में एसआईपी के जर‍िये कुल न‍िवेश 16,928 करोड़ रुपये का हुआ है.

र‍िकॉर्ड लेवल पर एसआईपी से न‍िवेश, इन कारणों से बेस्‍ट है SIP से इनवेस्‍टमेंट करना

SIP News: अगर आप हर महीने एसआईपी के जर‍िये फ्यूचर के ल‍िए न‍िवेश कर रहे हैं तो यह अपडेट आपके ल‍िए है. शेयर बाजार में मची उथल- पुथल के बीच अक्‍टूबर में सभी इक्‍व‍िटी म्‍यूचुअल फंड कैटेगरी में एसआईपी से करीब 17000 करोड़ रुपये का इनवेस्‍टमेंट हुआ है. एसआईपी से न‍िवेश का यह अब तक का र‍िकॉर्ड लेवल है. स्मॉल कैप फंड में करीब 4,500 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा गया. अक्टूबर में एसआईपी के जर‍िये कुल न‍िवेश 16,928 करोड़ रुपये का हुआ है. एसआईपी अकाउंट की संख्‍या भी 17 लाख को पार कर गई. यह अब तक का हाई र‍िकॉर्ड है. आइए जानते हैं एसआईपी के जर‍िये न‍िवेश करना आपके ल‍िए क्‍यों बेहतर है?

छोटी राश‍ि से न‍िवेश

एसआईपी के माध्‍यम से आप अधिकांश म्यूचुअल फंड स्‍कीम में कम से कम रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. आप यहां पर 500 रुपये महीने से न‍िवेश शुरू कर सकते हैं. निवेश की यह राश‍ि एफडी और ईटीएफ जैसे पसंदीदा विकल्प से काफी कम है. ऐसे में ज‍िन लोगों ने हाल ही में कमाई शुरू की है, उनमें से अध‍िकतर लोग अपने फ्यूचर को ध्‍यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.

टाइम की बाध्‍यता नहीं
एसआईपी की सबसे खास बात यह है क‍ि इसकी क‍िसी तय समय सीमा के ल‍िए जमा करने की अनिवार्यता नहीं है. यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं है तो आप कुछ कुछ महीने के ल‍िए इसे छोड़ सकते हैं या आप निवेश करना भी बंद कर सकते हैं. अगर आपके पास कुछ महीने बाद फ‍िर से पैसे की व्‍यवस्‍था हो जाए तो आप इसमें न‍िवेश शुरू कर सकते हैं.

नियमित निवेश में मददगार
कई बार देखा जाता है क‍ि आप न‍िवेश तो शुरू कर देते हैं लेक‍िन उसे लंबे समय तक जारी नहीं रख पाते. लेक‍िन एसाआईपी के साथ अच्‍छी बात यह है क‍ि आप इसमें अनुशास‍ित तरीके से न‍िवेश करते रहते हैं. नियमित न‍िवेश करने से बाजार के उतार-चढ़ाव से जुड़ा जोखिम कम हो जाता है. यदि आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं और बाजार गिर जाता है, तो आपको केवल 8,000 के यूनिट मिलेंगे. यदि आप अगले महीने भी 10,000 का निवेश करते हैं और बाजार में सुधार होता है तो आपको 12,000 के यूनिट मिलेंगे. इस तरह आप एवरेज लागत को कम कर सकते हैं.

कंपाउंडिंग का फायदा
एसआईपी के जरिये निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. कंपाउंडिंग वह प्रोसेस है ज‍िसमें आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न आपके निवेश में शामिल हो जाता है और आपको लॉन्‍ग टर्म में ज्‍यादा रिटर्न मिलता है.

स‍िंपल मैनेजमेंट
एसआईपी के माध्‍यम से निवेश करना आसान है. आपको केवल एक बार इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम का स‍िलेक्‍शन करना होता है. इसके बाद आप नियमित रूप से निवेश करते रहते हैं. म्यूचुअल फंड कंपनी आपके निवेश को बाजार में न‍िवेश करती रहती है.

Trending news