Vedanta ने लिया बड़ा फैसला, अब 2500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, शेयरों में लगातार जारी है गिरावट
Advertisement
trendingNow11882412

Vedanta ने लिया बड़ा फैसला, अब 2500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, शेयरों में लगातार जारी है गिरावट

Vedanta share price: वेदांता बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी नॉन-कन्वर्टेबल डिवेंचर्स (non-convertible debentures) जारी करके करीब 2500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.

Vedanta ने लिया बड़ा फैसला, अब 2500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी, शेयरों में लगातार जारी है गिरावट

Vedanta Ltd: मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) को लेकर आज बड़ी खबर आ रही है. वेदांता बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी नॉन-कन्वर्टेबल डिवेंचर्स (non-convertible debentures) जारी करके करीब 2500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. आज वेदांता का स्टॉक (Vedanta Share Price) 224.50 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 224.15 रुपये है. आज इस कंपनी का स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो लेवल को टच कर सकता है. 

कितना है कंपनी का मार्केट कैप?

कंपनी के कुल 5.96 लाख शेयरों ने बीएसई पर 13.58 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है. वेदांता का मार्केट कैप गिरकर 84,213 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, स्टॉक का एक साल का बीटा 1.2 है, जो इस के दौरान हाई वोलेटिलिटी संकेत देता है.

fallback

डिबेंचर को लेकर लिया ये फैसला

कमेटी के डायरेक्टर ने गुरुवार को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 2,50,000 सुरक्षित, अनरेटेड, अनलिस्टिड, रिडीमेबल, नॉन-कनबर्टेबल डिबेंचर जारी करने पर विचार किया और कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये तक की मंजूरी दे दी है. 

कितना है शेयर का RSI?

वेदांता का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 37.1 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। वेदांता के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से नीचे हैं.

fallback

एक साल में 20 फीसदी फिसला स्टॉक

पिछले एक साल में वेदांता के शेयरों में करीब 20.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 56.15 रुपये फिसला है. 

18.5 रुपये का दिया डिविडेंड

वेदांता के पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 40% की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3308 करोड़ रुपये फिसल गया. इसके अलावा कंपनी का राजस्व Q1FY23 के दौरान 38,251 करोड़ रुपये से 13% गिरकर 33,242 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने प्रति शेयर 18.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया.

क्या है कंपनी का कारोबार?

वेदांता लिमिटेड वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है और इसका भारत, दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, स्टील और एल्यूमीनियम और बिजली में कारोबार करती है. 

Trending news