Stock Market Crash: शेयर मार्केट में फिर आया भूचाल, खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक फिसला, 30 मिनट में डूबे ₹4.36 लाख करोड़
Advertisement
trendingNow12246022

Stock Market Crash: शेयर मार्केट में फिर आया भूचाल, खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक फिसला, 30 मिनट में डूबे ₹4.36 लाख करोड़

सोमवार को कोरोबारी हफ्ते के पहले ही दिन शेयर मार्केट में भूचाल आ गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक से अधिक लुढ़क गया.

Share market

Share Market Crash: सोमवार को कोरोबारी हफ्ते के पहले ही दिन शेयर मार्केट में भूचाल आ गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 700 अंक से अधिक लुढ़क गया. बीएसई सेंसेक्स 745 अंक गिरकर 71919 अंकों पर पहुंच गया तो वहीं आधे घंटे के अंदर निवेशकों के 4.36 लाख करोड़ स्वाहा हो गए. 

निफ्टी भी 208 अंक गोता लगाकरा 21846 अंकों के नीचे आ गया. इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को आधे घंटे में ही 4.36 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया.  सबसे बुरा हाल तो टाटा मोटर्स का रहा. बेहतरीन नतीजों के बावजूद टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को बुरी तरह से पीट गए. टाटा मोटर्स के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 8 फीसदी गिरकर 958 रुपये पर पहुंच गए. कोल इंडिया, ओएनजीसी के शेयरों की हालात भी पस्त हैं.  

शेयर बाजार धड़ाम 

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई.  टाटा मोटर्स के शेयर के अलावा बीपीसीएल के शेयर में 2.80 फीसदी गिर गए. ओएनजीसी का शेयर 2.18 फीसदी लुढ़क गए. वहीं हीरो मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.30 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हफ्ते के पहले ही दिन शेयर मार्केट के लाल निशान के साथ खुलने से निवेशक परेशान हो गए. आज टाटा मोटर्स जहां टॉप लूजर रहा तो वहीं पावर ग्रिड, जेएसडब्लू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस आदि के शेयरों में भी गिरावट जारी है. इस गिरावट के चलते ही आधे घंटे में ही निवेशकों ने 4.36 लाख करोड़ गवा दिए. शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप  3,96,56,440.83 लाख करोड़ रुपए था, जो आज बाजार खुलने के साथ ही गिरकर 3,92,19,774.29 लाख करोड़ रुपए हो गया.  

Trending news