भर गया देश का सरकारी खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.76 अरब डॉलर की तेजी
Advertisement
trendingNow12045704

भर गया देश का सरकारी खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.76 अरब डॉलर की तेजी

Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते तेजी आई है. 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.2 अरब डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भर गया देश का सरकारी खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.76 अरब डॉलर की तेजी

Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते तेजी आई है. 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.2 अरब डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.47 अरब डॉलर बढ़कर 620.44 अरब डॉलर हो गया था. 

बता दें देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल से ग्लोबल गतिविधियों की वजह से उत्पन्न दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने पूंजी भंडार का उपयोग बाजार में जरूरी हस्तक्षेप के लिए किया. इससे मुद्राभंडार प्रभावित हुआ है. 

आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.61 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है. 

बढ़ गया गोल्ड रिजर्व

रिजर्व बैंक के मुताबिक, गोल्ड रिजर्व का मूल्य 85.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.33 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.36 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 4.89 अरब डॉलर रहा.

Trending news