Mutual fund: 30 साल की उम्र में, हर महीने बचाएं 10,000 रुपये, 30 साल बाद SIP से मिल जाएंगे 3.5 करोड़
Advertisement
trendingNow11848357

Mutual fund: 30 साल की उम्र में, हर महीने बचाएं 10,000 रुपये, 30 साल बाद SIP से मिल जाएंगे 3.5 करोड़

SIP Scheme For 30 Years: सौम्या एक प्राइवेट नौकरी करती है और वह अपने सभी खर्चों को पूरा करने के बाद में हर महीने 10,000 रुपये बचा लेती हैं, जिसको वह एसआईपी में लगा देती है. आइए जानिए अब 30 साल बाद उनको कुल कितने रुपये का फंड मिलेगा-

Mutual fund: 30 साल की उम्र में, हर महीने बचाएं 10,000 रुपये, 30 साल बाद SIP से मिल जाएंगे 3.5 करोड़

Mutual Fund SIP Plan: आज के समय में पैसे बचाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है... लेकिन बैंक एफडी के अलावा आज हम आपको म्यूचुअल फंड की एसआईपी के गणित के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाएंगे. म्यूचुअल फंड (Mutual funds) में एसआईपी लंबी अवधि (SIP for Long Term) में काफी तेजी से बढ़ता है. 

10,000 मंथली SIP पर कितना मिलेगा फायदा?
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि - सौम्या एक प्राइवेट नौकरी करती है और वह अपने सभी खर्चों को पूरा करने के बाद में हर महीने 10,000 रुपये बचा लेती हैं, जिसको वह एसआईपी में लगा देती है. अब सौम्या का सवाल यह है कि वह 10,000 रुपये के मंथली निवेश पर 10 साल से लेकर 30 साल तक की अवधि में कितना पैसा जोड़ लेंगी?

आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है Mutual Fund का गणित-

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी कराते हैं तो SIP Calculator के मुताबिक, मान लेते हैं कि उस एसआईपी पर आपको 12 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न मिल रहा है तो 10 साल में उनको कुल 23,23,391 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर उनको 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो इस स्थिति में उनको 27,86,573 रुपये मिलेंगे. वहीं, इसमें 10 सालों में सौम्या का निवेश सिर्फ 12 लाख का होगा. 

20 साल में करोड़पति बन जाएगी सौम्या
जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा सौम्या का निवेश भी तेजी से बढ़ेगा. 20 सालों में 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी से 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से सौम्या करोड़पति बन जाएगी. उन्हें कुल 99,91,479 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 

15 फीसदी के हिसाब से कितना मिलेगा पैसा
इसके अलावा अगर सौम्या का पैसा किसी ऐसे फंड में लगा है, जिसमें उसको 15 फीसदी का रिटर्न मिला है तो इस स्थिति में सौम्या का पैसा 20 साल बाद 1,51,59,550 हो जाएगा. सौम्या ने 20 साल में 10,000 रुपये मंथली निवेश के हिसाब से 24 लाख रुपये जमा किए. 

30 साल में मिलेंगे 7 करोड़
इसके अलावा अगर 30 साल की अवधि की बात करें तो सौम्या को 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 3,52,99,138 रुपये (साढ़े 3 करोड़) मिलेंगे. वहीं, अगर उनके फंड में 15 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो 30 साल तक 10 हजार के निवेश पर कुल 7,00,98,206 रुपये (7 करोड़ रुपये) मिलेंगे. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड की कैलकुलेशन के बारे में बताया गया है कि आप किस तरह से करोड़ों का फंड बना सकते हैं, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news