Stock Market LIVE: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 72641 पर तो निफ्टी 173 अंक चढ़कर हुआ बंद
Advertisement
trendingNow12166917

Stock Market LIVE: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 72641 पर तो निफ्टी 173 अंक चढ़कर हुआ बंद

Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. अमेरिका में फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है, लेकिन इस साल 3 बार कटौती करने की उम्मीद जताई है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है. दिनभर शेयर मार्केट के हर छोट-बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के साथ...

 

Stock Market LIVE: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 72641 पर तो निफ्टी 173 अंक चढ़कर हुआ बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: अमेरिका में फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है, लेकिन इस साल 3 बार कटौती करने की उम्मीद जताई है. फेड रिजर्व के इस फैसले से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. डाओ जोंस 401 अंक चढ़ा. इसके अलावा नैस्डेक 202 अंक एसएंडपी 500 में भी 46 अंकों की तेजी नजर आ रही है. गिफ्ट निफ्टी 22100 के पास ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी है. ब्रेंट क्रूड 0.52 अंकों की बढ़त के साथ 86.47 डॉलर प्रति बैरल है. इसके अलावा घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. आज दिनभर शेयर मार्केट के हर छोट-बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए ज़ी न्यूज के साथ...

 

21 March 2024
15:44 PM

Share Market Closing Bell

  • शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है.
  • Sensex Close:सेंसेक्स 539 अंक चढ़कर 72,641 पर बंद हुआ
  • NIFTY: निफ्टी 173 अंक चढ़कर 22012 पर बंद हुआ
  • NIFTY बैंक 374 अंक चढ़कर 46,685 पर बंद हुआ. 
  • डॉलरक के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.15/$ पर बंद हुआ
14:55 PM

RailTel Share:  RailTel को 99 करोड़ का आर्डर मिलने के बाद उसके शेयरों पर फोकस बढ़ा है.  आज RailTel Corporation of India Ltd के शेयर 359.05 +8.75 (+2.50%) की बढ़त बनाए हुए हैं. 

12:41 PM

Jupiter Wagons Ltd Share Price: जुपिटर वैगन्स लिमिटेड शेयर प्राइस

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (JWL) ने 271 करोड़ रुपये में बोनाट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (BIPL) के अधिग्रहण की घोषणा की है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जेडब्ल्यूएल अपना पहिया संयंत्र रखने वाली पहली रोलिंग स्टॉक निर्माण कंपनी बन गई है. आज कंपनी का स्टॉक मार्केट में 3.07 फीसदी की तेजी के साथ 343.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

12:19 PM

Stock Market Live Update: प्रमोटर ने बेचे टाटा संस के शेयर्स

टीसीएस के प्रमोटर टाटा संस ने करीब 2.34 करोड़ शेयर्स बेच दिए हैं. इन शेयरों को ओपन मार्केट के जरिए बेचा गया है. इन शेयरों की बिकवाली के बाद कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.38 फीसदी से घटकर 71.74 फीसदी रह गई है. 

 

11:59 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

एमसीएक्‍स (MCX) पर ऐसा देखने को म‍िला क‍ि सोना एक हजार रुपये से ज्‍यादा चढ़ गया. इसके अलावा चांदी में करीब 3000 रुपये की तेजी देखने को म‍िली. गुरुवार सुबह (21 मार्च) सोना एक द‍िन पहले के 65750 रुपये बंद के मुकाबले 66,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 

11:28 AM

HDFC Ltd Bonds: एचडीएफसी बॉन्ड

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को आरबीआई ने बड़ा झटका दिया है. रिजर्व बैंक ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रतिभूतियों को इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का दर्जा देने से मना कर दिया है. इसके लिए एचडीएफसी बैंक ने आरबीआई से अनुरोध किया था.

10:45 AM

Krystal Integrated IPO Listing: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ लिस्टिंग

आज शेयर बाजार में Krystal Integrated का आईपीओ लिस्ट हो गया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 11.2 फीसदी के प्रीमियम पर 795 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके अलावा एनएसई पर शेयर्स की लिस्टिंग 785 रुपये पर हुई ह. वहीं, स्टॉक का इश्यू प्राइस 715 रुपये था. 

 

09:38 AM

Top Gainer Stocks: टॉप गेनर स्टॉक्स

  • टाटा स्टील
  • जेएसडब्लू स्टील
  • पावर ग्रिड
  • इंडसइंड बैंक
  • विप्रो
09:24 AM

Top Losers Stocks: टॉप लूजर स्टॉक्स

  • मारुति
  • नेस्ले इंडिया
09:21 AM

Stock Market Today: तेजी के साथ खुला बाजार

घरेलू शेयर मार्केट की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. आज सेंसेक्स 557.15 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 72,665.18 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी इंडेक्स 168.60 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 22,007.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

08:54 AM

US Fed Reserve Meeting: अमेरिका फेड रिजर्व मीटिंग

फेडरल रिजर्व ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन पॉलिसीमेकर्स ने जनता को राहत देने के लिए कहा है कि वह इस पूरे सालभर में 3 बार ब्याज दरों में कटौती करेंगे. फिलहाल इस समय अमेरिका में ब्याज दरें 5.3 फीसदी पर स्थिर हैं. यह ब्याज दरें जुलाई 2023 से स्थिर हैं. 

 

08:11 AM

US Market: अमेरिकी बाजारों में तेजी

  • डाओ जोंस 401 अंक चढ़कर 39512 के लेवल पर
  • इसके अलावा नैस्डेक 202 अंक ऊपर है
  • एसएंडपी 500 में भी 46 अंकों की तेजी नजर आ रही है. 
08:03 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल प्राइस टुडे

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये है..
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news